नवरात्रि के रंग में रंगीं काजल राघवानी, डांडिया नाइट में मचाया धमाल

Mumbai , 23 सितंबर . शारदीय नवरात्रि का पावन पर्व देशभर में उत्साह और उमंग के साथ मनाया जा रहा है. चारों ओर माता रानी की भक्ति की लहर छाई हुई है और इसी बीच डांडिया और गरबा की धूम हर जगह देखने को मिल रही है. इस उत्सव में भोजपुरी सिनेमा की जानी-मानी Actress काजल राघवानी भी पीछे नहीं रहीं. हाल ही में उन्होंने एक डांडिया नाइट में शिरकत की, जिसकी झलक उन्होंने अपने social media के जरिए फैंस के साथ साझा की.

काजल ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वह डांडिया और गरबा के रंग में डूबी नजर आ रही हैं. वीडियो में वह ढोल बजाते हुए और डांडिया स्टिक्स के साथ तालमेल बिठाती दिख रही हैं. उनके चेहरे की मुस्कान और उत्साह ने फैंस का दिल जीत लिया.

काजल ने इस वीडियो को कैप्शन दिया, “ढ़ोली-दा ढ़ोल रे वगाड़. हैप्पी नवरात्रि.”

काजल का लुक भी इस मौके पर बेहद आकर्षक था. उन्होंने सफेद और बैंगनी रंग के मिश्रण वाला लहंगा पहना, जिसके साथ मैचिंग ब्लाउज था. ब्लाउज पर खूबसूरत प्रिंटेड डिजाइन ने इसे और भी खास बना दिया. इसके साथ उन्होंने बैंगनी और हरे रंग का दुपट्टा कैरी किया, जो उनके लुक को चार चांद लगा रहा था. गले में काजल ने मंगलसूत्र और नेकलेस, मांग में सिंदूर और माथे पर छोटी-सी बिंदी उनके पारंपरिक लुक को बखूबी दर्शा रही थी. बालों को उन्होंने आगे से स्टाइल कर चोटी बनाई, जो उनके लुक को और निखार रहा था.

काजल के इस वीडियो को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. वहीं, फैंस उनके इस उत्साही अंदाज की तारीफ कर रहे हैं. नवरात्रि के इस पावन अवसर पर काजल ने अपनी मौजूदगी से डांडिया नाइट को और भी यादगार बना दिया.

काजल के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्होंने अभिनय करियर की शुरुआत 2011 में भोजपुरी फिल्म ‘सुगना’ से की थी. तब से उन्होंने खेसारी लाल यादव, पवन सिंह और दिनेश लाल यादव (निरहुआ) जैसे भोजपुरी सुपरस्टार्स के साथ कई हिट फिल्मों में काम किया है.

उनकी हालिया रिलीज फिल्म ‘वैदेही’ थी, जिसे दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला. इसके बाद उनकी फिल्म ‘सर्विसवाली बहुरिया’ भी हुई.

एनएस/डीएससी