गुजरात के नानू भाई की ‘आयुष्मान कार्ड’ ने बदली जिंदगी, ‘मोदी स्टोरी’ ने शेयर किया वीडियो

New Delhi, 23 सितंबर . 23 सितंबर 2018 को शुरू हुई India की सबसे बड़ी स्वास्थ्य सुरक्षा योजना, ‘आयुष्मान India : Prime Minister जन आरोग्य योजना’ को Tuesday को सात साल पूरे हो गए. इस योजना के तहत देश के करोड़ों लोगों को 5 लाख तक का मुफ्त स्वास्थ्य बीमा कवर प्रदान किया जा रहा है, जिसने आम लोगों के जीवन पर सकारात्मक प्रभाव डाला है. इन्हीं में से एक हैं, Gujarat के नानू भाई, जिनका आयुष्मान कार्ड बनने के बाद एक निजी अस्पताल में घुटनों का सफल ऑपरेशन हो पाया.

‘मोदी स्टोरी’ ने ‘आयुष्मान India : Prime Minister जन आरोग्य योजना’ से Gujarat के नानू भाई की जिंदगी में आए सकारात्मक बदलाव के पल को साझा किया.

इस वीडियो में योजना के लाभार्थी नानू भाई Prime Minister मोदी का आभार जताते और अपने दोनों घुटनों के ऑपरेशन के बारे में बताते दिख रहे हैं.

नानू भाई बताते हैं कि मेरे दोनों घुटनों में बहुत दिक्कत थी. घर में किसी का सहारा लेकर शौचालय तक जाना पड़ता था. मैं रिटायर्ड था और पेंशन पर मेरी जिंदगी गुजर रही थी. फिर मुझे आयुष्मान कार्ड के बारे में जानकारी मिली और इसका लाभ उठाया. Governmentी के साथ-साथ यह योजना प्राइवेट अस्पताल में भी लागू की गई, जिसके बाद मैंने अपना सफल ऑपरेशन करवाया.

‘मोदी स्टोरी’ ने नानू भाई के वीडियो को social media प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर करते हुए लिखा, “India की सबसे बड़ी स्वास्थ्य सुरक्षा योजना, ‘आयुष्मान India – Prime Minister जन आरोग्य योजना’, 23 सितंबर 2018 को लॉन्च हुई थी. इस योजना के तहत आज करोड़ों लोगों को 5 लाख रुपए तक का मुफ्त स्वास्थ्य बीमा कवर मिल रहा है. Governmentी के साथ-साथ प्राइवेट अस्पतालों में भी यह सुविधा उपलब्ध है.”

पोस्ट में बताया गया, “इस योजना के एक प्रेरणादायक उदाहरण हैं, Gujarat के दाहोद के नानू भाई. दोनों घुटनों में गंभीर दर्द के कारण वह सहारे के बिना चल भी नहीं पाते थे. आयुष्मान कार्ड बनने के बाद उन्होंने एक निजी अस्पताल में घुटनों का ऑपरेशन करवाया. इस दौरान न तो उन्हें सर्जरी का खर्च देना पड़ा, न दवाइयों का, और यहां तक कि 300 रुपए के ऑटो किराए की भी प्रतिपूर्ति इस योजना के तहत मिली.”

‘मोदी स्टोरी’ ने नानू भाई के हवाले से बताया कि Prime Minister मोदी दाहोद के कार्यक्रम में जब उनसे मिले, तो मंच के पीछे आधे घंटे तक व्यक्तिगत रूप से उनका हालचाल पूछा. पीएम मोदी ने यह तक याद रखा कि नानू भाई का घुटनों का ऑपरेशन हुआ है और स्नेहपूर्वक कहा कि अब वजन कम करो, तभी ऑपरेशन का पूरा लाभ मिलेगा.

पोस्ट में आगे बताया गया, “नानू भाई भावुक होकर कहते हैं कि Prime Minister ने उस दिन मुझे ऐसे समझाया, जैसे मेरी मां समझाया करती थीं. आयुष्मान India केवल बीमा नहीं, बल्कि Prime Minister मोदी के नेतृत्व में स्वस्थ India की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है.”

एफएम/एबीएम