‘कांग्रेस की अहंकारी मानसिकता का चेहरा उजागर’, सीएम सिद्धारमैया पर भड़के तरुण चुघ

New Delhi, 23 सितंबर . भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने कांग्रेस को ‘अहंकारी और कुंठित मानसिकता’ वाली पार्टी बताया. उन्होंने कहा कि एक तरफ Prime Minister Narendra Modi ‘नागरिक देवो भव’ के मंत्र के साथ देश की जनता से बात करते हैं, वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस नेता जनता को नौकर और गुलाम समझकर उनसे बात करते हैं.

भाजपा महासचिव तरुण चुघ ने से बातचीत में कहा, “कांग्रेस का अहंकारी और कुंठित मानसिकता का चेहरा सामने आया है. जहां Prime Minister मोदी ‘नागरिक देवो भव’ और ‘मेरा देश मेरा परिवार’ का संबोधन देते हैं, वहीं राहुल गांधी के नेतृत्व में उनके चमचे और कर्नाटक के Chief Minister सिद्धारमैया जनता को नौकर और दास समझकर डांटते हैं.”

बता दें कि कर्नाटक कांग्रेस के Chief Minister सिद्धारमैया मैसूरु दशहरा कार्यक्रम में गए थे, जहां वह जनसभा को संबोधित करते हुए कुछ लोगों को डांटने लगे थे. उनका वीडियो वायरल होने के बाद भाजपा ने कांग्रेस पर सवाल उठाए.

कर्नाटक के भाजपा विधायक अरविंद बेलाड ने Chief Minister सिद्धारमैया के बयान पर सवाल उठाए.

विधायक अरविंद बेलाड ने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर सिद्धारमैया का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “मैसूरु दशहरा सिर्फ एक त्योहार नहीं, बल्कि कर्नाटक की शान और विश्व के सामने हमारी संस्कृति का प्रतीक है, लेकिन Chief Minister सिद्धारमैया और कांग्रेस ने बेशर्मी से इस पवित्र मंच को अपनी पार्टी का सियासी आयोजन बना दिया. लोग दशहरे की भव्यता देखने आए थे, न कि कर्नाटक कांग्रेस की प्रचारबाजी सुनने के लिए बंधक बनाए जाएं. इस सार्वजनिक मंच का छोटी सियासत के लिए दुरुपयोग न केवल हमारी परंपराओं का अपमान है, बल्कि सत्ता का खतरनाक दुरुपयोग भी है.”

उन्होंने आगे कहा, “कांग्रेस को याद रखना चाहिए कि कर्नाटक के त्योहार जनता के हैं, उनकी पार्टी के नहीं. जिस अहंकार के साथ वे हर मंच को अपनी स्वार्थी सियासत के लिए हड़प रहे हैं, यही कारण है कि लोग उन पर भरोसा खो रहे हैं.”

एफएम/