New Delhi, 23 सितंबर . Prime Minister Narendra Modi ने Tuesday को आयुष्मान India योजना के सात वर्ष पूरे होने के अवसर पर बधाई दी. उन्होंने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट भी किया.
Prime Minister मोदी ने अपने पोस्ट में इस योजना का जिक्र करते हुए कहा, “आज हम आयुष्मान India के सात वर्ष पूरे होने का जश्न मना रहे हैं. यह एक ऐसी पहल थी, जिसने भविष्य की जरूरतों को समझते हुए लोगों के लिए उच्च गुणवत्ता और किफायती स्वास्थ्य सेवा सुनिश्चित करने पर ध्यान केंद्रित किया.”
उन्होंने कहा, “इसकी बदौलत, India सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवा में एक क्रांति का गवाह बन रहा है. इसने वित्तीय सुरक्षा और सम्मान सुनिश्चित किया है. India ने दिखाया है कि कैसे पैमाने, करुणा और तकनीक मानव सशक्तीकरण को और आगे बढ़ा सकते हैं.”
इसके अलावा, केंद्र Government ने अपने social media प्लेटफॉर्म एक्स के ‘माई गव इंडिया’ अकाउंट पर भी इस योजना का जिक्र किया.
इस योजना का जिक्र करते हुए पोस्ट में कहा गया कि शासन में सच्चा नेतृत्व भविष्य की जरूरतों का पूर्वानुमान लगाने में निहित है. आयुष्मान भारत, Prime Minister जन आरोग्य योजना के सात वर्ष पूरे होने पर, India एक स्वास्थ्य सेवा क्रांति का जश्न मना रहा है, जिसने 55 करोड़ से ज्यादा नागरिकों के लिए वित्तीय सुरक्षा, सार्वभौमिक पहुंच और सम्मानजनक देखभाल सुनिश्चित करते हुए, स्वास्थ्य सेवाओं की नई परिभाषा गढ़ी है.
पोस्ट में आगे कहा गया है कि यह एक ऐसी स्कीम है, जो इस बात का खाका तैयार करती है कि कैसे दूरदर्शी नीतियां जन स्वास्थ्य की नियति को नए सिरे से लिख सकती हैं.
बता दें कि आयुष्मान India योजना India Government की स्वास्थ्य बीमा योजना है, जो 50 करोड़ से अधिक गरीब और कमजोर लोगों को मुफ्त स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करती है. इसमें प्रति परिवार 5 लाख रुपए तक का वार्षिक कवरेज शामिल है, जो अस्पताल में भर्ती होने पर लागू होता है. इसका लक्ष्य स्वास्थ्य देखभाल को सस्ता और सुलभ बनाना है.
–
एसएचके/एबीएम