सीतापुर, 23 सितंबर . Samajwadi Party (सपा) के वरिष्ठ नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खान Tuesday को सीतापुर जेल से रिहा हो गए हैं. 23 महीने के बाद आजम की सीतापुर जेल से रिहाई हुई है. इस दौरान जिला प्रशासन ने जेल के बाहर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए.
दरअसल, आजम खान की रिहाई Tuesday सुबह होनी थी, लेकिन बेल बॉन्ड में उनके पते में गलती पाए जाने के कारण रिहाई की प्रक्रिया रुक गई. इसके बाद Tuesday दोपहर को आजम खान की रिहाई की प्रक्रिया पूरी हुई और वह कड़ी सुरक्षा के बीच गाड़ी में सवार होकर जेल परिसर से बाहर निकले.
आजम खान की रिहाई के मद्देनजर उनके परिवार के सदस्य सीतापुर में मौजूद रहे. इस दौरान जेल के बाहर Samajwadi Party के कार्यकर्ताओं और समर्थकों में उत्साह देखने को मिला.
इसके साथ ही, जिला प्रशासन ने सीतापुर जेल रोड पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए. भारी संख्या में Police बल तैनात रहा और ड्रोन से निगरानी की गई.
बता दें कि शहर में धारा 144 लागू होने के कारण जेल के आसपास भीड़ जुटाने की मनाही थी. नवरात्रि की भीड़ के बीच जेल रोड पर समर्थकों के जमावड़े से जाम की स्थिति बनी, जिसे Police ने सख्ती से हटाया. इस दौरान बेवजह खड़ी गाड़ियों का चालान भी काटा गया.
इससे पहले, सीओ सिटी विनायक भोसले ने मीडिया से बातचीत में कहा था, “सीतापुर शहर की सड़कें संकरी हैं और नवरात्रि के चलते पहले से ही भीड़भाड़ है. बिना वजह किसी को रुकने की इजाजत नहीं. धारा 144 के तहत कार्रवाई की जा रही है और सड़कों से भीड़ हटाई जा रही है. हमारी अपील है कि सभी लोग Police का सहयोग करें.”
गौरतलब है कि आजम खान को 72 मामलों में जमानत मिल चुकी है, जिसमें हाल ही में क्वालिटी बार लैंड ग्रैब केस भी शामिल है. वे अक्टूबर 2023 से सीतापुर जेल में बंद थे.
–
एफएम/