अमेरिका के लिए भारत ‘अत्यंत महत्वपूर्ण’: मार्को रूबियो

न्यूयॉर्क, 23 सितंबर . अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रूबियो ने कहा कि India उनके देश के लिए ‘अत्यंत महत्वपूर्ण’ है. इसके साथ ही, उन्होंने व्यापार के क्षेत्र में India के साथ चल रहे सहयोग का स्वागत किया.

Monday को विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात के बाद, रुबियो ने कहा कि अमेरिका के लिए India बहुत महत्वपूर्ण है. उन्होंने व्यापार, रक्षा, ऊर्जा, दवाइयां, महत्वपूर्ण खनिज और अन्य द्विपक्षीय मुद्दों पर India Government के निरंतर सहयोग की सराहना की.

अमेरिका और India ने मिलकर एक स्वतंत्र और खुले इंडो-पैसिफिक क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए सहयोग जारी रखने पर सहमति जताई, जिसमें क्वाड के माध्यम से भी काम होगा.

यह बयान उस वक्त सामने आया है जब अमेरिकी President डोनाल्ड ट्रंप ने India पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाए और India को लेकर कई कठोर बयान दिए, लेकिन इसके बाद भी उन्होंने Prime Minister Narendra Modi को उनके 75वें जन्मदिन पर बधाई दी.

इसके अलावा, विदेश मंत्री जयशंकर के साथ रुबियो की मुलाकात महत्वपूर्ण थी, क्योंकि यह उनकी उस दिन की पहली आधिकारिक बैठक थी. रुबियो संयुक्त राष्ट्र महासभा के सत्र के लिए आए विश्व नेताओं के साथ कई द्विपक्षीय बैठकें कर रहे हैं.

जयशंकर ने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में बताया कि बातचीत के दौरान द्विपक्षीय और अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा हुई. प्राथमिकता वाले क्षेत्रों में प्रगति के लिए निरंतर संवाद की आवश्यकता पर हम सहमत हुए. उन्होंने कहा कि वे संपर्क में रहेंगे.

कॉन्फ्रेंस रूम में जाने से पहले, वे बाहर मौजूद मीडिया के सामने सौहार्दपूर्ण ढंग से आए, हाथ मिलाया, लेकिन सवालों के जवाब देने से मना कर दिया.

बाद में, जयशंकर ने India में अमेरिका के राजदूत सर्जियो गोर से मुलाकात की.

अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने एक्स पोस्ट में कहा कि वे दोनों अमेरिका-India संबंधों को और मजबूत करने के लिए उत्सुक हैं.

गोर को दक्षिण और मध्य एशिया के लिए ट्रंप का विशेष दूत भी बनाया गया है. उनकी नियुक्ति को सीनेट की मंजूरी की जरूरत है, जैसा कि सभी राजदूत पदों के लिए होता है.

पीएसके