लाहौल-स्पीति, 22 सितंबर . लाहौल-स्पीति में हाल ही में आई बाढ़ और भूस्खलन से फसलों और जमीन को भारी नुकसान हुआ है. इस हालात का जायजा लेने के लिए हिमाचल विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर 24 सितंबर को लाहौल घाटी का दौरा करेंगे. यह जानकारी प्रदेश भाजपा इकाई के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक रवि ठाकुर ने दी.
पूर्व विधायक एवं भाजपा नेता रवि ठाकुर ने मीडिया से बातचीत के दौरान केंद्र की उपलब्धियों के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि मोदी Government स्वदेशी के इस्तेमाल को बढ़ावा दे रही है, यह बहुत बड़ा कदम है. इससे देश मजबूत होगा और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे. स्वदेशी के इस्तेमाल के लिए लोगों को जागरूक करना है. भाजपा कार्यकर्ता इसके लिए होर्डिंग के जरिए और दुकानदारों के पास जाकर बात करेंगे. 29 सितंबर तक GST उत्सव मनाया जाएगा. GST के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए जनजागरण किया जाएगा और आईटी टीम भी इसका हिस्सा होगी. लोगों को यह बताया जाएगा कि Government ने देश को मजबूत करने के लिए यह कदम उठाया है.
रवि ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि इस दौरान भाजपा प्रदेश संगठन मंत्री सिद्दार्थन भी उनके साथ मौजूद रहेंगे. विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर आपदा प्रभावित इलाकों का निरीक्षण कर किसानों से सीधा संवाद करेंगे. वह इस दौरान किसानों की समस्याएं सुनेंगे.
रवि ठाकुर ने बताया कि जयराम ठाकुर चंद्रा वैली, पट्टन, उदयपुर, लिंडूर, मयाड़ और तोद वैली का दौरा करेंगे. यहां वे किसानों से फसलों के नुकसान और जमीन के बह जाने की स्थिति की जानकारी जुटाएंगे. इस पूरी रिपोर्ट को आगे केंद्र Government को भेजा जाएगा ताकि प्रभावित किसानों को राहत मिल सके.
उन्होंने यह भी बताया कि 25 सितंबर को जयराम ठाकुर और सिद्दार्थन दीनदयाल उपाध्याय जयंती पर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे और संगठन को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश देंगे.
जयराम ठाकुर का यह दौरा प्रभावित किसानों के लिए राहतकारी कदम माना जा रहा है, जिससे उनकी समस्याएं उच्च स्तर तक पहुंच सकेंगी.
–
एएसएच/डीएससी