New Delhi, 22 सितंबर . रक्षा सहयोग को लेकर India और मोरक्को के बीच एक महत्वपूर्ण समझौता हुआ है. इस समझौते के तहत India और मोरक्को ने रक्षा उद्योग में सहयोग बढ़ाने का निर्णय लिया है. इसके अलावा दोनों देश आतंकवाद-निरोधक, समुद्री सुरक्षा व साइबर सुरक्षा के क्षेत्र में सहयोग करेंगे. यही नहीं, मोरक्को स्थित भारतीय दूतावास में एक नई रक्षा विंग की भी शुरुआत की जाएगी. Monday को ये घोषणाएं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की मोरक्को यात्रा के दौरान की गईं.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और मोरक्को के रक्षा मंत्री अब्देलतीफ लोदी ने 22 सितंबर को मोरक्को की राजधानी रबात में द्विपक्षीय बैठक की. रक्षा मंत्रालय के मुताबिक यहां दोनों मंत्रियों ने रक्षा सहयोग पर एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए. यह एमओयू दोनों देशों की बढ़ती साझेदारी के लिए एक मजबूत संस्थागत संरचना प्रदान करता है. साथ ही यह समझौता रक्षा उद्योग, संयुक्त अभ्यास, सैन्य प्रशिक्षण एवं क्षमता निर्माण में सहयोग का मार्ग प्रशस्त करता है.
रक्षा मंत्रालय के अनुसार दोनों नेताओं ने रक्षा उद्योग में सहयोग बढ़ाने का निर्णय लिया और आतंकवाद-निरोध, समुद्री सुरक्षा, साइबर सुरक्षा, शांति अभियान, सैन्य चिकित्सा एवं विशेषज्ञों के आदान-प्रदान को शामिल करते हुए एक व्यापक रोडमैप पर सहमति व्यक्त की. दोनों मंत्रियों के बीच हुई चर्चाओं में India और मोरक्को के बीच दीर्घकालिक दोस्ती को और मजबूत करने के साझा संकल्प को साझा किया गया. इन पहलों को गति प्रदान करने के लिए, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रबात स्थित भारतीय दूतावास में एक नई रक्षा विंग के उद्घाटन की घोषणा भी की. उन्होंने India के रक्षा उद्योग की परिपक्वता एवं ड्रोन तथा ड्रोन-रोधी तकनीकों सहित इसकी अत्याधुनिक क्षमताओं पर भी प्रकाश डाला.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मोरक्को को इस बातचीत के दौरान आश्वस्त किया कि भारतीय कंपनियां मोरक्को के रक्षा बलों की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. दोनों देशों के रक्षा मंत्रियों ने सशस्त्र बलों के बीच आदान-प्रदान बढ़ाने, प्रशिक्षण कार्यक्रमों को सुगम बनाने एवं रक्षा क्षेत्र में सह-विकास एवं सह-उत्पादन के अवसरों की खोज के महत्व पर बल दिया.
रक्षा मंत्रालय का कहना है कि उन्होंने वैश्विक एवं क्षेत्रीय सुरक्षा चुनौतियों से निपटने के लिए बहुपक्षीय सहयोग की आवश्यकता पर भी बल दिया. India व मोरक्को ने हिंद महासागर तथा अटलांटिक गलियारों के सामरिक महत्व को देखते हुए समुद्री सुरक्षा में घनिष्ठ समन्वय का स्वागत किया. रक्षा मंत्री ने रक्षा सहयोग बढ़ाने पर आगे की चर्चा के लिए रक्षा मंत्री लोदी को India आने का औपचारिक निमंत्रण भी दिया. रक्षा मंत्रालय के अनुसार यह बैठक द्विपक्षीय रक्षा संबंधों में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है, जो India और मोरक्को के बीच रणनीतिक हितों के बढ़ते सामंजस्य को दर्शाती है.
गौरतलब है कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मोरक्को की दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर हैं. Monday को उनकी यात्रा का पहला दिन था. इस यात्रा को India और मोरक्को के बीच रक्षा सहयोग को मजबूत करने की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है. रक्षा मंत्री अपने प्रवास के दौरान द्विपक्षीय वार्ता कर रहे हैं और रक्षा एवं सामरिक सहयोग से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा की गई है.
–
जीसीबी/एससीएच