जीएसटी सुधारों को लोगों ने सराहा, बोले- आर्थिक रूप से हो रहे मजबूत

New Delhi, 22 सितंबर . देशभर में Monday से लागू हुई GST 2.0 की नई स्लैब दरों का लोगों ने खुले दिल से स्वागत किया है. इसी क्रम में पंजाब के अमृतसर और जमशेदपुर में कारोबारियों और खरीदारों ने कहा कि GST की दरों में कटौती से आर्थिक रूप से हम मजबूत हो रहे हैं.

GST की दरों में कटौती के बाद बाजारों में रौनक बढ़ गई है और दुकानदारों व ग्राहकों के चेहरों पर खुशी साफ झलक रही है.

अमृतसर के हाल बाजार में इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ देखी गई. इस मौके पर सामान खरीदने आए ग्राहकों ने कहा कि यह फैसला मिडल क्लास लोगों के लिए बहुत बड़ी राहत है. इससे हम आर्थिक रूप से मजबूत हो रहे हैं.

एक ग्राहक ने बताया कि हम एसी लेने की सोच रहे थे, लेकिन बजट की वजह से रुक गए थे. पितृपक्ष चल रहा था और हाल ही में आई बाढ़ के कारण कारोबार ठप हो गया था. हमने एसी लेने का फैसला किया है. दुकानदार ने हमें बताया कि केंद्र Government ने एसी पर GST 28 प्रतिशत से घटाकर 18 प्रतिशत कर दी है, जिससे हमें अच्छी खासी राहत मिलेगी.

एलईडी खरीदने आए जुगराज सिंह ने कहा कि मैं 43 इंच की एलईडी लेने आया हूं और पता चला है कि इस पर भी अब 18 प्रतिशत GST है, जो पहले 28 प्रतिशत थी. उन्होंने कहा कि यह अब हमारे बजट में है, इसलिए हम इसे खरीदने आए हैं. इससे जेब पर बोझ भी कम होगा और लोग अपने घरों में नई चीजें ले जाएंगे.

इस मौके पर दुकानदार प्रिंस ने कहा कि केंद्र Government ने देशवासियों को बहुत बड़ा तोहफा दिया है. 28% से GST घटाकर 18% कर दी गई है. इससे ग्राहकों की भीड़ दुकानों पर बढ़ेगी और बाजारों में रौनक लौट आएगी.

इसके अलावा, GST में कटौती के बाद जमशेदपुर में उत्साह का माहौल है. नवरात्रि के पहले दिन ही नया GST रिफॉर्म लागू हो चुका है. आम जनता के लिए बड़ी राहत Prime Minister Narendra Modi की Government ने दी है. इससे समाज के हर तबके को लाभ मिलेगा. ग्राहकों ने कहा कि अब महंगाई घटेगी.

इलेक्ट्रॉनिक कारोबारी ने बताया कि यह फेस्टिव सीजन फायदेमंद होने वाला है. सामान्‍य तौर पर फेस्टिव सीजन के बाद कोई ऑफर नहीं होता है. यह उपभोक्‍ताओं के लिए डबल ऑफर है. धनतेरस में टीवी ज्यादा बिकता है. इसको 18 प्रतिशत के दायरे में रखा गया है. सामान्‍य एसी पर चार हजार रुपए तक की बचत हो रही है. इससे लोगों में खुशी का माहौल है.

इलेक्ट्रॉनिक सामान खरीदने आई महिला ने बताया कि GST में कटौती का लाभ मिल रहा है. घरेलू सामान में टैक्‍स कटौती से बजट में सारे सामान मिल रहे हैं. एसी खरीदने आए ग्राहक ने बताया कि 10 से 15 हजार रुपए की बचत हो रही है.

एएसएच/डीएससी