शुभेंदु अधिकारी ने मृतक संजय भौमिक के परिजनों से की मुलाकात, ममता सरकार पर बोला हमला

नदिया, 22 सितंबर . पश्चिम बंगाल के नदिया जिले के नवद्वीप में तृणमूल बदमाशों द्वारा भाजपा कार्यकर्ता संजय भौमिक की हत्या के मामले में राज्य के विपक्षी नेता शुभेंदु अधिकारी मृतक के परिवार से मिलने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने पीड़ित परिवार के सदस्यों से मुलाकात की.

बीते विश्वकर्मा पूजा की रात नवद्वीप में एक भाजपा कार्यकर्ता की तृणमूल से जुड़े बदमाशों ने कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या कर दी. इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है.

मिली जानकारी के मुताबिक, उस रात जब संजय भौमिक नवद्वीप शहर के वार्ड नंबर छह स्थित अपने घर लौट रहे थे, तो इलाके में कई युवक आपस में हंगामा कर रहे थे. इस दौरान संजय की ओर से हंगामा करने से मना करने पर उन पर हमला किया गया. जान बचाने के लिए जब वो घर पर गए तो बदमाशों ने उनके घर पर भी हमला कर दिया और उनकी पिटाई कर दी. उन्हें इलाज के लिए नवद्वीप स्टेट जनरल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

घटना में शामिल चारों आरोपी पिछले पांच दिनों से लापता हैं.

स्थानीय भाजपा नेतृत्व ने इसके विरोध में पहले ही गुस्सा जाहिर किया था. पिछले Saturday को राज्य के विपक्षी नेता शुभेंदु अधिकारी ने मृतक संजय भौमिक के शव के सामने घोषणा की थी कि अगर 48 घंटे के भीतर अपराधियों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो भाजपा बड़े आंदोलन का रास्ता अपनाएगी. जिसके बाद Monday को शुभेंदु अधिकारी और भाजपा नेता मृतक संजय भौमिक के परिवार से मिलने पहुंचे.

इस दौरान उन्होंने राज्य के Chief Minister और राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी सहित राज्य प्रशासन की आलोचना की.

उसके बाद नदिया के नवद्वीप में एक विरोध जुलूस और एक विरोध रैली का आयोजन किया गया.

एकेएस/डीएससी