करनाल, 22 सितंबर . नवरात्रि के शुभारंभ के साथ ही Monday को देशभर में लागू हुए GST 2.0 सुधारों ने लोगों को बचत उत्सव मनाने का मौका दिया. नई GST स्लैब दरों के लागू होने से इलेक्ट्रॉनिक्स के उत्पादों की कीमतों में कमी आई है, जिससे बाजारों में खरीदारी की रौनक बढ़ गई.
Haryana के करनाल में इलेक्ट्रॉनिक्स शोरूमों और आउटलेट्स पर ग्राहकों की भीड़ उमड़ी, जहां लोगों ने सस्ते दामों पर एलईडी, एसी, और फ्रिज खरीदे. उत्साहित ग्राहकों ने इन सुधारों के लिए Prime Minister Narendra Modi का तहे दिल से आभार जताया. GST 2.0 सुधारों से ग्राहकों को सीधा लाभ मिल रहा है. एलईडी, एसी और फ्रिज सस्ते होने से त्योहारी सीजन में बिक्री बढ़ गई है. लोग एलईडी की बचत से दो पैसे जोड़कर नया प्रोडक्ट खरीद रहे हैं.
करनाल के इलेक्ट्रॉनिक्स शोरूम में एसी खरीद रहे आदित्य ने बताया कि पीएम मोदी ने कहा था कि ‘शुभ बचत उत्सव’ होगा और वही उत्सव देखने को मिल रहा है. GST सुधारों की वजह से मुझे फ्रिज और एलईडी खरीदने में हजारों रुपये की बचत हुई. इस त्योहारी सीजन में खरीदारी करना आसान हो गया है. पीएम मोदी और Government को धन्यवाद, जिन्होंने आम आदमी के लिए इतना अच्छा कदम उठाया.
सुशील ने बताया कि मैंने एक एलईडी खरीदी है. मुझे कम से कम 3 हजार रुपए की बचत हुई है. GST रिफॉर्म से मुझे एलईडी पर 10 प्रतिशत का लाभ मिला है. अब इन पैसों से मैं दूसरे उत्पाद की खरीदारी कर सकता हूं.
शोरूम संचालक के अनुसार, जब से पीएम मोदी ने GST स्लैब में सुधार की घोषणा की थी, तब से ग्राहकों में उत्सुकता थी. नवरात्रि के पहले दिन से नए स्लैब दरों से उत्पादों को खरीदने के लिए लोग पहुंच रहे हैं. ऐसा लगता है कि सभी इसी दिन का इंतजार कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि यहां पर लोग एसी, फ्रिज के साथ एलईडी की खरीदारी कर रहे हैं. सभी उत्पादों पर लोगों को तीन से चार हजार रुपये की बचत हो रही है. पीएम मोदी का तहे दिल से धन्यवाद, उन्होंने बहुत बड़ी राहत दीपावली से पहले दी है. इससे व्यापारी और आम जनता काफी खुश है.
–
डीकेएम/डीएससी