New Delhi, 22 सितंबर . नवरात्रि के पहले दिन Monday को लागू हुए GST 2.0 सुधारों के बीच भाजपा नेता प्रदीप भंडारी ने कुछ बाजारों और दुकानों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने दुकानदारों से बातचीत की और स्वदेशी उत्पादों को अपनाने का आग्रह किया. उन्होंने हर घर स्वदेशी अभियान को बढ़ावा देने की अपील करते हुए कहा कि स्थानीय उत्पादों को प्रोत्साहन देने से अर्थव्यवस्था और मजबूत होगी.
भंडारी ने GST सुधारों के पहले दिन बाजारों में दिख रही खुशहाली की भी सराहना की. से बातचीत में भाजपा नेता ने कहा कि Prime Minister Narendra Modi ने नवरात्रि से पहले मध्यम वर्ग को उपहार दिया है, GST में कटौती से सभी मध्यम वर्गीय परिवारों द्वारा उपयोग की जाने वाली वस्तुओं की कीमतें कम हो गई हैं. लोगों में ज़बरदस्त उत्साह है, क्योंकि उन्हें दाम कम दिख रहे हैं. सब कह रहे हैं कि हमें स्वदेशी को आगे बढ़ाना होगा.
उन्होंने कहा कि GST में कमी से मोबाइल, दोपहिया, ट्रैक्टर, चार पहिया वाहन, टूथपेस्ट, टूथब्रश, चॉकलेट जैसी चीजें, सब कुछ सस्ता हुआ है. Prime Minister Narendra Modi मध्यम वर्ग की जेब में ज्यादा बचत डाल रहे हैं, जिससे त्योहारों के दौरान बाजार में रौनक आएगी. लोग उत्साहित हैं और Prime Minister मोदी का आभार व्यक्त कर रहे हैं.
उन्होंने आगे कहा, “लोग बहुत खुश हैं क्योंकि उनका मानना है कि जो कांग्रेस नहीं कर पाई, वह Prime Minister मोदी ने कर दिखाया है. यह निस्संदेह India के इतिहास का सबसे बड़ा सुधार है, जो मध्यम वर्ग के हाथों में सीधे पैसा पहुंचा रहा है. हम हर दुकान पर ‘हर घर स्वदेशी’ का स्टीकर लगा रहे हैं, और दुकानदार मान रहे हैं कि पीएम मोदी ने उनके लिए अच्छा काम किया है. आगे चलकर बाजार में और भी ज़्यादा छूट और बचत देखने को मिलेगी.”
विपक्ष की बयानबाजी पर भाजपा नेता ने कहा कि विपक्ष केवल राजनीति जानता है. देश भली-भांति जानता है कि पहले India में केवल दो मोबाइल फोन फैक्ट्रियां थीं, लेकिन आज पूरे देश में 200 से अधिक मोबाइल फोन फैक्ट्रियां चल रही हैं.
उन्होंने कहा कि मेड इन इंडिया ब्रांड्स आगे आएंगे. हर घर में स्वदेशी की बातचीत हो रही है; स्वदेशी को आगे बढ़ाना है, जिससे India एक वैश्विक शक्ति बनेगा.
वरुण, जो कि मोबाइल की दुकान चलाते हैं, उन्होंने कहा कि GST 2.0 से मोबाइल फोन सस्ते रेट पर मिलेंगे, जिससे व्यापारी और ग्राहकों को काफी लाभ होगा. पीएम मोदी ने GST रिफॉर्म कर अच्छा कार्य किया है.
–
डीकेएम/एएस