नितेश राणे ने जीएसटी रिफॉर्म को सराहा, बोले- जनता आर्थिक रूप से अधिक सशक्त बनेंगी

Mumbai , 22 सितंबर . Maharashtra Government में मंत्री और भाजपा नेता नितेश राणे ने GST की नई दरों के लागू होने को लेकर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की. उन्‍होंने कहा कि Prime Minister का यह कदम भारतवासियों को आर्थिक रूप से और अधिक सशक्त बनाएगा.

नितेश राणे ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि Prime Minister Narendra Modi ने जो संबोधन दिया है, वह देशवासियों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है. उनके निर्णय से निश्चित ही हमारे घरेलू बाजार को मजबूती मिलेगी और आम नागरिकों का आत्मविश्वास बढ़ेगा. Prime Minister का यह कदम भारतवासियों को आर्थिक रूप से और अधिक सशक्त बनाएगा तथा आत्मनिर्भर India की दिशा में बड़ा योगदान देगा. यह निर्णय देश की आर्थिक प्रगति और रोजगार सृजन के लिए मील का पत्थर साबित होगा. उन्‍होंने इसे समयानुकूल और दूरदर्शी पहल बताया.

एशिया कप के दौरान Pakistan के क्रिकेटर फरहान ने अर्धशतक पूरा करने के बाद बल्ला हवा में ऐसे लहराया जैसे कोई बंदूक से गोलियां दाग रहा हो. इस पर भाजपा के Maharashtra कैबिनेट मंत्री नितेश राणे ने कहा कि Pakistan के क्रिकेटर फरहान ने Dubai में बैठकर जो बल्ला दिखाया है, वह Mumbai के वानखेड़े स्टेडियम में बल्ला दिखाए तो बल्ला किस तरफ जाएगा, उसकी गारंटी मैं नहीं लूंगा. फरहान कभी बल्ला दिखाने लायक नहीं रहेगा.

राणे ने नवरात्रि उत्‍सव के दौरान मीट बैन को लेकर कहा कि Maharashtra Government को यह स्पष्ट करना चाहिए कि नवरात्रि जैसे पावन पर्व पर मीट बैन को लेकर क्या निर्णय होगा. उन्होंने कहा कि नवरात्रि के समय धार्मिक आस्थाओं का सम्मान होना चाहिए. यदि किसी संस्था या समूह ने इस प्रकार की मांग उठाई है, तो उसका स्वागत होना चाहिए. राणे ने कहा कि हम हिंदू राष्ट्र में रहते हैं जहां 90 प्रतिशत आबादी हिंदुओं की है. इसलिए उनकी धार्मिक भावनाओं का सम्मान सर्वोपरि होना चाहिए. यूपी की तरह Maharashtra में भी यह कदम उठाया जाए.

राणे ने नवरात्रि और डांडिया के अवसर पर लव जिहाद को लेकर कड़ा संदेश दिया. उन्‍होंने कहा कि नवरात्रि और डांडिया हिंदू आस्था से जुड़े पावन पर्व हैं, जिनमें मूर्ति पूजा पर विश्वास न रखने वाले लोगों की घुसपैठ सही नहीं है. उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ लोग झूठी पहचान बनाकर डांडिया में शामिल होते हैं और लव जिहाद जैसी मानसिकता से हिंदू बहनों को भ्रमित करते हैं. राणे ने कहा कि ऐसे लोगों को प्रवेश नहीं मिलना चाहिए. अगर किसी को हिंदू त्योहार में शामिल होना है, तो उसे हिंदू धर्म स्वीकार करना होगा. उन्होंने कांग्रेस पर मुस्लिम लीग और जिहादी विचारधारा से जुड़ी भाषा अपनाने का भी आरोप लगाया.

एएसएच/डीएससी