Patna, 22 सितंबर . बिहार में इस साल होने वाले चुनाव को लेकर Political दलों ने तैयारी शुरू कर दी है. एनडीए घटक दलों में अब सीट बंटवारे को लेकर बातचीत शुरू होने की चर्चा गर्म है.
इस बीच, एनडीए में शामिल लोजपा (रामविलास) के प्रमुख और Union Minister चिराग पासवान ने कहा कि सीट सम्मानजनक ही रहेगी. उन्होंने कहा, “सम्मान से समझौता कर कौन किस गठबंधन में रहा है?” Patna में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने सीट बंटवारे को लेकर कहा कि अब शुभ दिन आ गया है. नवरात्र का पहला दिन है, अब शुभ ही होगा.
इधर, बिहार की राजधानी Patna में कांग्रेस की कार्यसमिति की होने वाली बैठक को लेकर उन्होंने कहा कि कांग्रेस में इतनी हिम्मत ही नहीं है कि वह अकेले चुनाव लड़ सके. यह देश की सबसे पुरानी पार्टी है. एक बार बिहार में अकेले चुनाव लड़कर देखना चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस के पास खोने के लिए कुछ नहीं है, उसके बावजूद भी अकेले चुनाव लड़ने की हिम्मत न कांग्रेस जैसी देश की सबसे पुरानी पार्टी के पास है, न बिहार की सबसे पुरानी पार्टियों में से एक राजद के पास है. ये लोग तो कभी अकेले चुनाव लड़ते नहीं हैं.
लोजपा (रामविलास) के प्रमुख ने कहा कि वे हम पर जरूर निशाना साधेंगे. हम लोगों ने अकेले चुनाव लड़ा, तो क्या हो गया? कम से कम अकेले चुनाव लड़ने की हिम्मत तो रखनी चाहिए. उन्होंने कहा कि इनमें से किसी में हिम्मत है, तो एक बार अकेले चुनाव लड़ कर दिखाएं.
चिराग पासवान ने कांग्रेस की कार्यसमिति की बैठक को गठबंधन में वर्चस्व की लड़ाई बताया. उन्होंने कहा कि यह कहीं न कहीं दबाव की राजनीति है. जिस दबाव के तहत नेता प्रतिपक्ष कहते हैं कि हमलोग 243 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे. राहुल गांधी राजद के नेता तेजस्वी यादव के साथ पूरी यात्रा कर लेते हैं, लेकिन एक बार भी Chief Minister के नाम पर सहमति कांग्रेस की तरफ नहीं बनती है. उन्होंने कहा कि सीडब्ल्यूसी में कांग्रेस के सभी बड़े नेता रहेंगे. ऐसे में केवल यह दबाव ही है.
—
एमएनपी/डीएससी