New Delhi, 22 सितंबर . राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने Monday को देश के 15वें उपPresident सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात की.
चड्ढा ने राधाकृष्णन को उनके उच्च पदभार ग्रहण करने पर बधाई दी और नवरात्रि के शुभ अवसर पर शुभकामनाएं दीं.
इस दौरान चड्ढा ने राज्यसभा की सुचारू और प्रोडक्टिव कार्यप्रणाली, राष्ट्रीय महत्व के विषयों और पंजाब से जुड़े कुछ अहम मुद्दों पर भी चर्चा की.
उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि राधाकृष्णन के नेतृत्व में राज्यसभा लोकतांत्रिक विमर्श और समावेशिता के सर्वोच्च मानकों को बनाए रखेगी.
राघव चड्ढा ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, “आज India के माननीय उपPresident एवं राज्यसभा के सभापति सी. पी. राधाकृष्णन से मुलाकात की. नवरात्रि के पावन अवसर पर शुभकामनाएं दीं और उपPresident पद संभालने पर हार्दिक बधाई दी.”
बता दें कि सांसद राघव चड्ढा ने पंजाब में बाढ़ को लेकर भी उपPresident से बात की. इससे पहले उन्होंने अपने सांसद निधि कोष से पंजाब के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लिए 3.25 करोड़ रुपए आवंटित किए. राघव चड्ढा ने गुरदासपुर और अमृतसर के लिए यह राशि देने की घोषणा की है.
राघव चड्ढा ने बताया था कि उन्होंने गुरदासपुर जिले में बाढ़ सुरक्षा तटबंधों को मजबूत करने के लिए 2.75 करोड़ रुपए आवंटित किए हैं ताकि हमारे गांव भविष्य में बाढ़ से सुरक्षित रहें. इसके अलावा, सांसद ने अमृतसर जिले को बाढ़ पीड़ितों के राहत और पुनर्वास के लिए 50 लाख रुपए आवंटित करने की घोषणा की. इस संबंध में उन्होंने दोनों जिलों के डिप्टी कमिश्नर को पत्र भी लिखे हैं.
राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “पंजाब हाल के इतिहास की सबसे भीषण बाढ़ से जूझ रहा है. घर तबाह हो गए, खेत जलमग्न हो गए, मवेशी मारे गए, और 30 अनमोल जानें चली गईं. मैं अपने सांसद निधि कोष से 3.25 करोड़ रुपए आवंटित कर रहा हूं.”
–
डीएससी/