Bhopal , 22 सितंबर . Madhya Pradesh में तेजी से नवीकरणीय ऊर्जा का विस्तार हो रहा है. राज्य में अब तो सौर ऊर्जा क्षमता पांच हजार मेगावाट पर पहुंच गई है.
Chief Minister मोहन यादव ने सीआईआई अंतर्राष्ट्रीय ऊर्जा सम्मेलन को वर्चुअली संबोधित करते हुए कहा है कि राज्य के मुरैना सोलर प्लस स्टोरेज परियोजना के शुभारंभ के साथ ही नवकरणीय ऊर्जा में मध्यप्रदेश ने राष्ट्रीय स्तर पर नया मानक स्थापित किया है. यह India की पहली परियोजना है, जो रिकार्ड न्यूनतम 2 रूपए 70 पैसे प्रति यूनिट टैरिफ पर स्थिर और डिस्पैचेबल नवकरणीय ऊर्जा प्रदान कर रही है.
मध्यप्रदेश में ऊर्जा के विभिन्न स्त्रोतों की स्थापित क्षमता तेजी से बढ़ रही है. वर्ष 2025 तक सौर क्षमता लगभग 5 हजार मेगावाट पर पहुंच चुकी है, जिसे वर्ष 2035 तक बढ़ाकर 33 हजार मेगावाट करने का लक्ष्य रखा गया है. राज्य Government द्वारा इंडस्ट्रियल प्रमोशन पालिसी, रिन्यूएबल एनर्जी पालिसी 2025 और पम्प हाइड्रो पालिसी 2025 के अंतर्गत औद्योगिक निवेश के लिए कई आकर्षक प्रोत्साहन दिए जा रहे हैं.
Chief Minister यादव ने कहा कि Prime Minister Narendra Modi के नेतृत्व में India आत्मविश्वास से आगे बढ रहा है. मेक इन इंडिया और विकसित India के संकल्प को साकार करते हुए एक ऐसे India की नींव रखी जा रही है जो सुरक्षित, सक्षम और विश्व को मार्गदर्शन प्रदान करने की सामर्थ्य रखता है. Prime Minister मोदी के नेतृत्व में हम सभी नेट जीरो के लक्ष्य की ओर दृढ़ संकल्पित होकर कदम बढ़ा रहे हैं. आने वाले वर्षों में India और मध्यप्रदेश विश्व के स्वच्छ ऊर्जा भविष्य का मार्गदर्शक बनेगा.
Chief Minister यादव ने India की मजबूत होती अर्थ व्यवस्था का जिक्र करते हुए कहा कि India अब केवल एक उभरती अर्थव्यवस्था नहीं है, बल्कि पूरी दुनिया की आशा और भरोसे का केंद्र बन चुकी है. India आज ऊर्जा और नवकरणीय ऊर्जा, टेक्सटाइल, आईटी, कृषि, फार्मा, रक्षा और अंतरिक्ष हर क्षेत्र में अपनी छाप छोड़ रहा है. Prime Minister Narendra Modi के नेतृत्व में India ने ऊर्जा क्षेत्र में अभूतपूर्व प्रगति की है एवं India को स्वच्छ ऊर्जा प्रौद्योगिकी में वैश्विक स्तर पर एक महत्वपूर्ण केंद्र के रूप में स्थापित किया है. India ने 2070 तक नेट-जीरो और 2030 तक 500 गीगावाट नॉन-फॉसिल फ्यूल क्षमता का लक्ष्य रखा है.
उन्होंने कहा कि देश 251.5 गीगावाट नॉन-फॉसिल ऊर्जा क्षमता को पार कर चुका है और सौर मॉड्यूल निर्माण क्षमता में 100 गीगावाट की ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है. राज्य में ऊर्जा के क्षेत्र में जारी प्रयासों की चर्चा करते हुए Chief Minister यादव ने कहा कि ग्रीन हाइड्रोजन मिशन, पीएम-कुसुम योजना, पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना और स्मार्ट ग्रिड जैसी पहलों के माध्यम से India ने ऊर्जा क्षेत्र को आत्मनिर्भर, स्वच्छ और सतत् दिशा प्रदान की है. परिवारों को मुफ्त बिजली का लाभ मिला है.
–
एसएनपी/डीएससी