New Delhi, 22 सितंबर . Union Minister गजेंद्र सिंह शेखावत ने GST रिफॉर्म की सराहना की है. उन्होंने कहा कि इससे दैनिक उपयोग की वस्तुओं के दाम में कमी आएगी, जिसका सीधा फायदा देश के हर वर्ग को मिलेगा. उन्होंने कहा कि Prime Minister Narendra Modi के नेतृत्व में देश ने आर्थिक रूप से प्रगति की.
Union Minister गजेंद्र सिंह शेखावत ने से खास बातचीत के दौरान कहा कि GST रिफॉर्म केवल नीतिगत पहल जितना नहीं है. पिछले 10 साल में पीएम मोदी के नेतृत्व में देश ने आर्थिक रूप से प्रगति की.
पीएम मोदी ने कड़े और बड़े फैसले लेकर देश की उतरी हुई बेपटरी हुई अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाकर दुनिया में चौथे नंबर पर प्रतिस्थापित किया. इस GST रिफॉर्म के चलते दैनिक उपयोग में आने वाली वस्तु के दाम कम होंगे. इस बचत से मार्केट में नया फंड फ्लो बनेगा.
Union Minister ने कहा कि पीएम मोदी ने 2014 से ही निरंतर ‘मेक इन इंडिया’ को बढ़ावा देने की बात की और ‘वोकल फॉर लोकल’ की चर्चा की. उन्होंने देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए फिर से आह्वान किया है.
इसके अलावा, पठानकोट में भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष अश्विनी शर्मा ने Prime Minister Narendra Modi को धन्यवाद देते हुए कहा कि उन्होंने दीपावली से पहले हर भारतीय का मुंह मीठा करवाया है. अब GST में दो स्लैब 5 प्रतिशत और 18 प्रतिशत रहेंगे. यह एक क्रांतिकारी कदम है. इससे बाजार में पैसे का रोटेशन बढ़ेगा और देश की अर्थव्यवस्था सुदृढ़ होगी. यह एक तरह से जनता को Government की तरफ से दीपावली बोनस की तरह है.
उन्होंने कहा कि नई GST दरें लागू होने से रोजमर्रा की वस्तुओं की कीमतों में कमी आएगी. यह सुधार दिवाली से ठीक पहले आया है, जिसे Prime Minister मोदी ने खुशियों का दोहरा धमाका बताया है. दिवाली से पहले GST दरों में कमी से लोगों को ज्यादा खरीदारी करने का मौका मिलेगा, जिससे त्योहारी सीजन में बाजारों में रौनक आएगी. रोजमर्रा की चीजों की कीमतों में कमी से आम लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है.
अश्विनी शर्मा ने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक सामान बेचने वाले दुकानदार टीवी और रेफ्रिजरेटर पर लगभग 28 प्रतिशत GST लेते थे, जिसे अब घटाकर 18 प्रतिशत कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि इससे जहां ग्राहकों को फायदा होगा, वहीं व्यापारियों का कारोबार भी बढ़ेगा.
–
एएसएच/वीसी