गांधीनगर, 22 सितंबर . देशभर में Monday से GST स्लैब की नई दरें लागू हो गई. नेक्स्ट जेन GST सुधारों के कार्यान्वयन पर Gujarat Government में मंत्री ऋषिकेश पटेल ने कहा कि पीएम मोदी ने देशवासियों को GST रिफॉर्म का तोहफा दिया है.
मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि आज से नए युग के GST सुधार लागू हो गए हैं, जिससे सभी वर्गों के परिवारों को व्यक्तिगत खर्चों में महत्वपूर्ण राहत मिली है. यह Prime Minister मोदी की ओर से एक बड़ा लाभ है. सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई.
उन्होंने GST रिफॉर्म को लेकर कहा कि इससे आम जन को काफी लाभ होगा, व्यापारी, किसान, सहित सभी देशवासियों के लिए राहत मिलेगी. लोगों को पीएम मोदी के स्वदेशी अभियान को बढ़ाना चाहिए और ज्यादा से ज्यादा स्वदेशी उत्पादों की खरीदारी करनी चाहिए.
मंत्री ने कहा कि इसके अतिरिक्त Chief Minister भूपेंद्र पटेल ने यह सुनिश्चित किया है कि अब कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को पीएमजेएवाई कार्ड के तहत सीधे स्वास्थ्य लाभ मिलेगा.
उन्होंने नवरात्रि की शुभकामनाएं देते हुए बताया कि लोगों के स्वास्थ्य और कल्याण में सुधार हेतु पहल की गई है, जिसके तहत गांधीनगर से 94 नई 108 एम्बुलेंस का उद्घाटन किया गया है. Gujarat के Chief Minister भूपेंद्र पटेल की उपस्थिति में Gujarat कर्मयोगी स्वास्थ्य सुरक्षा योजना (जी श्रेणी) का शुभारंभ किया गया.
उन्होंने बताया कि Gujarat के सभी शहरों, तालुकाओं और दूरदराज के गांवों में 108 आपातकालीन सेवाएं 24×7 निःशुल्क उपलब्ध कराई जा रही हैं, जो Gujarat के नागरिकों के लिए एक वरदान है. अब राज्य में नागरिकों की स्वास्थ्य सेवा में कुल 1549 एम्बुलेंस सेवा में होंगी और राज्य में नई एम्बुलेंस के चालू होने से आपातकालीन सेवाएं और भी सुदृढ़ होंगी.
Gujarat कर्मयोगी स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत, Gujarat Government में कार्यरत अखिल भारतीय सेवाओं (एआईएस) के अधिकारियों और पेंशनभोगियों, राज्य Government के अधिकारियों, कर्मचारियों, पेंशनभोगियों और उनके आश्रित परिवारों को पीएमजेएवाई-एमए योजना के अंतर्गत कैशलेस चिकित्सा उपचार का लाभ मिलेगा. उन्होंने बताया कि योजना के अंतर्गत राज्य के अनुमानित 6.4 लाख Governmentी अधिकारियों और कर्मचारियों को कवर किया जाएगा.
–
डीकेएम/एएस