आबू धाबी, 22 सितंबर . Pakistanी सलामी बल्लेबाज साहिबजादा फरहान ने India के खिलाफ अपने ‘गनशॉट सेलिब्रेशन’ पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने बताया कि इस तरह का सेलिब्रेशन उनकी पूर्व योजना का हिस्सा नहीं था. यह उसी पल हुआ था. सलामी बल्लेबाज के मुताबिक, उन्हें परवाह नहीं कि लोग इसे कैसे देखते हैं.
साहिबजादा फरहान India के खिलाफ Sunday को खेले गए सुपर-4 मुकाबले में अर्धशतक जमाने वाले इकलौते Pakistanी बल्लेबाज थे. अर्धशतक जड़ने के बाद, फरहान ने बल्ले से ‘गनशॉट सेलिब्रेशन’ किया, जिससे विवाद खड़ा हो गया.
Pakistan ने 23 सितंबर को श्रीलंका के खिलाफ सुपर-4 का अगला मुकाबला खेलना है, जिससे पहले Monday को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान फरहान ने बताया कि उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता कि लोग इसके बारे में क्या सोचते हैं.
साहिबजादा फरहान ने कहा, “मैं अर्धशतक लगाने के बाद ज्यादा जश्न नहीं मनाता, लेकिन अचानक मेरे मन में आया कि चलो आज जश्न मनाते हैं. मुझे नहीं पता कि लोग इसे कैसे लेंगे. मुझे इसकी परवाह नहीं है. आपको जहां भी खेलना हो, आक्रामक खेलना चाहिए. जरूरी नहीं कि वह India के ही खिलाफ हो. आपको हर टीम के खिलाफ आक्रामक क्रिकेट खेलना चाहिए, जैसा कि हमने India के विरुद्ध मुकाबले में खेला.”
भले ही साहिबजादा फरहान ने 45 गेंदों में 3 छक्कों और 5 चौकों की मदद से 58 रन बनाए, लेकिन Pakistanी टीम 171/5 से आगे नहीं बढ़ सकी.
साहिबजादा फरहान के अलावा, Pakistan की ओर से सईम अयूब और मोहम्मद नवाज ने 21-21 रन की पारी खेली, जबकि फहीम अशरफ 20 रन बना सके. India की तरफ से शिवम दुबे ने सर्वाधिक 2 विकेट अपने नाम किए.
इसके जवाब में टीम इंडिया ने 18.5 ओवरों में जीत दर्ज कर ली. India की ओर से अभिषेक शर्मा ने 39 गेंदों में 5 छक्कों और 6 चौकों के साथ 74 रन बनाए, जबकि शुभमन गिल ने 28 गेंदों में 47 रन टीम के खाते में जोड़े.
–
आरएसजी