New Delhi, 22 सितंबर . केंद्र Government ने GST सुधारों के साथ ‘स्वदेशी अपनाओ’ अभियान को गति दे दी है. इसी कड़ी में Monday को Union Minister अश्विनी वैष्णव ने स्वदेशी अपनाते हुए अमूल की लस्सी पी. उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि ‘GST बचत उत्सव’ शुरू हो गया है और स्वदेशी अपनाने का संकल्प लेना समय की जरूरत है.
Union Minister अश्विनी वैष्णव Monday को दिल्ली के आरके पुरम पहुंचे और सेक्टर 8 स्थित मार्केट का दौरा किया. उन्होंने नए GST सुधारों पर व्यापारियों से बातचीत की. इसके साथ ही, वैष्णव ने दुकानों पर जाकर घर-घर स्वदेशी उत्पाद खरीदने और बेचने के स्टीकर भी लगाए.
उन्होंने नवरात्रि की शुभकामनाएं देते हुए Government की ओर से किए गए GST सुधारों को ऐतिहासिक बताया. वैष्णव ने कहा, “मैं सभी को नवरात्रि की शुभकामनाएं देना चाहता हूं. Prime Minister मोदी ने GST कर स्लैब को कम करने का ऐतिहासिक फैसला लिया है. इससे हर परिवार को पैसे बचाने में मदद मिलेगी.”
अश्विनी वैष्णव ने आगे कहा, “बचत महोत्सव शुरू हो गया है. दुकानदार और ग्राहक दोनों बहुत खुश हैं. लोगों को लगभग 99 प्रतिशत दैनिक उपयोग की वस्तुओं पर बचत होगी. मैं इसके लिए Prime Minister मोदी का धन्यवाद करता हूं.”
उन्होंने नागरिकों से अपने दैनिक जीवन में स्वदेशी उत्पादों का उपयोग करने के लिए सचेत प्रयास करने का आग्रह किया. वैष्णव ने कहा, “हमें अपने दैनिक जीवन में यथासंभव स्वदेशी का उपयोग करने का एक और संकल्प लेने की जरूरत है.”
गौरतलब है कि नए GST सुधार Monday से लागू हुए हैं. इससे शराब-धुम्रपान जैसी कुछ वस्तुओं को छोड़कर आम आदमी की जरूरत के लगभग सभी सामान सस्ते हुए हैं. बहुत वस्तुओं से GST को हटा दिया गया है, जबकि कुछ वस्तुओं को कम GST के दायरे में लाया गया है. पिछली चार-स्लैब संरचना को 5 प्रतिशत और 18 प्रतिशत की सुव्यवस्थित दो-स्लैब व्यवस्था से बदल दिया गया है.
–
डीसीएच/