दिल्ली: सीएम रेखा गुप्ता ने नागरिकों से की स्वदेशी अपनाने की अपील

New Delhi, 22 सितंबर . केंद्र Government की तरफ से GST स्‍लैब में सुधार लागू हो गया है. इससे दैनिक जीवन में उपयोग होने वाली वस्‍तुओं पर लगने वाले टैक्‍स में भारी कमी आई है. इसको लेकर दिल्ली की मुख्‍यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि GST में की गई कटौती लाभ देश के प्रत्येक नागरिक तक पहुंच रहा है.

दिल्ली की मुख्‍यमंत्री रेखा गुप्ता ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि हम अपने नागरिकों से स्वदेशी का समर्थन करने की अपील करते हैं. Prime Minister मोदी द्वारा दिए गए उपहार से सभी खुश हैं. इस अगली पीढ़ी के GST का लाभ सीधे देश के प्रत्येक नागरिक तक पहुंच रहा है. गृहिणी, कारोबारी और हर वर्ग के उपभोक्‍ता खुश हैं.

दीपावली से पहले इस उत्‍सव का उमंग चरम पर है. आज हम बाजार में व्‍यापारियों से मिल रहे हैं. हर व्‍यक्ति पीएम मोदी को धन्‍यवाद दे रहा है. आज उन्हें अपनी गृहस्थी चलाने में और अधिक सुविधा होगी, व्यापार भी अच्छा चल पाएगा और परिवार भी.

इसके अलावा, दिल्‍ली Government के कैबिनेट मंत्री कपिल मिश्रा ने GST की दरों में कमी करने के लिए मोदी Government को धन्‍यवाद दिया है. उन्‍होंने Monday को भजनपुरा मार्केट ने GST बचत पर आभार व स्वदेशी के आह्वान के साथ पदयात्रा निकाली है. उनके साथ में विधायक अजय महावर, जिलाध्यक्ष यूके चौधरी, निगम पार्षद और भाजपा के कार्यकर्ता मौजूद रहे.

कपिल मिश्रा ने आधिकारिक social media साइट ‘एक्‍स’ पर एक पोस्‍ट में लिखा- घटी GST, मिला उपहार. धन्यवाद मोदी Government. दुकानदार, महिलाएं, युवा, बुजुर्ग, नौकरीपेशा, उद्यमी सब खुश हैं. देश के इतिहास में पहली बार टैक्‍स में इतनी बड़ी कमी. ऐसा निर्णय लेने का साहस केवल Prime Minister Narendra Modi ही कर सकते हैं. आज भजनपुरा मार्केट ने GST बचत पर आभार व स्वदेशी के आह्वान के साथ पदयात्रा निकाली गई. साथ में विधायक अजय महावर, जिलाध्यक्ष यूके चौधरी और निगम पार्षद भी रहे.

एएसएच/वीसी