ग्रेटर नोएडा: जीएसटी सुधार के बाद व्यापारियों की बांछें खिलीं, बोले-खरीद भी बढ़ेगी और व्यापार भी

नोएडा, 22 सितंबर . GST स्लैब में सुधार के केंद्र Government के फैसले का ग्रेटर नोएडा के कपड़ा व्यापारियों ने Monday को स्वागत किया. व्यापारियों ने उम्मीद जताई कि इस कदम से उनके व्यापार को फायदा पहुंचेगा और वस्तुओं की मांग भी बाजार में बढ़ेगी.

पिछले 15 साल से कपड़े का व्यापार कर रहे मुकुल गोयल ने समाचार एजेंसी से बातचीत में कहा कि Government के इस फैसले को लेकर दो तरह की थ्योरी की चर्चा हो रही है. एक तरफ कहा जा रहा है कि Government के इस फैसले से व्यापारियों को फायदा होगा. दूसरी तरफ कुछ लोगों का कहना है कि इससे कोई खासा फायदा नहीं होगा, लेकिन अगर आप मुझसे पूछेंगे तो मुझे लगता है कि निसंदेह इससे हमें व्यापक स्तर पर फायदा पहुंचेगा.

उन्होंने कहा कि पहले जब हम 2,500 रुपये तक का कोई भी कपड़ा खरीदते थे तो उस पर हमें 12 फीसदी GST देना होता था, लेकिन अब केंद्र Government के इस GST सुधार के बाद महज 5 फीसदी GST के दायरे में आ चुकी है. इससे हम जैसे कपड़ा व्यापारियों को निश्चित तौर पर फायदा पहुंचेगा.

उन्होंने कहा कि मैं तो Government के इस फैसले का दिल खोलकर स्वागत करना चाहूंगा, क्योंकि मुझे लगता है कि इससे व्यापारियों और ग्राहकों दोनों को खासा फायदा पहुंचेगा. यह हम जैसे लोगों के लिए राहतभरा कदम है. इससे हमारी व्यापारिक गतिविधियों में तेजी आएगी.

वहीं, व्यापारी मनोज गर्ग ने कहा कि निश्चित तौर पर यह कहना गलत नहीं होगा कि Government के इस कदम से आम लोगों को फायदा पहुंचेगा. खासकर, जिस तरह से GST के दो स्लैब बनाए गए हैं, उससे व्यापारियों को अपना रिटर्न भरने में काफी आसानी होगी. यह एक अच्छा कदम है, जिसकी चौतरफा प्रशंसा हो रही है.

उन्होंने कहा कि Government के इस कदम से रोजमर्रा की वस्तुओं की कीमत में कटौती होगी और इसका सीधा फायदा आम व्यक्ति को मिलेगा, खासकर जो लोग महंगाई से त्राहि-त्राहि कर रहे थे. ऐसे लोगों के लिए यह कदम राहतभरा साबित हो रहा है. हम सभी लोगों को इसका स्वागत करना चाहिए.

मनोज गर्ग ने आगे कहा कि मैं तो कहूंगा कि GST में सुधार का यह कदम काफी पहले ही लागू हो जाना चाहिए था, लेकिन कोई बात नहीं, देर आए, दुरुस्त आए. अब जब Government ने यह कदम उठाया है तो हम इसका दिल खोलकर स्वागत करते हैं.

नवरात्रि के पहले दिन GST स्लैब में सुधार के कदम को धरातल पर सफलतापूर्वक उतार दिया गया है. सभी सॉफ्टवेयर में इसे अपडेट कर दिया गया है. Government के इस कदम से हम जैसे अन्य व्यापारियों को भी आर्थिक मोर्चे पर फायदा पहुंचेगा. अब हमारे देश के सभी लोग खरीदारी करने को लेकर उत्साहित होंगे. इस कदम से देश की आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी.

एसएचके/वीसी