Bhopal , 22 सितंबर . कांग्रेस की Madhya Pradesh इकाई के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने केंद्र Government और राज्य Government से आयकर (आईटी) रिफंड की तर्ज पर GST वापसी करने की मांग की है.
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने केंद्र की मोदी Government और Madhya Pradesh Government से मांग की है कि जिस तरह आयकर (आईटी) रिफंड की व्यवस्था है, उसी तरह वस्तु एवं सेवा कर (GST) में भी रिफंड की नीति आम जनता के लिए लागू की जाए तथा मौजूदा वित्त वर्ष में जिन उपभोक्ताओं ने 28 प्रतिशत की दर से GST का भुगतान किया है, उन्हें GST दरों में कमी के बाद अतिरिक्त भुगतान की राशि का रिफंड मिलना चाहिए.
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष पटवारी ने कहा है कि मोदी Government ने GST को गब्बर सिंह टैक्स बनाकर आम जनता की जेब पर डाका डाला है. पिछले कई वर्षों में GST के माध्यम से Government ने लगभग 55 लाख करोड़ रुपये एकत्र किए, जिसका बोझ गरीब और मध्यम वर्ग पर पड़ा. उन्होंने आरोप लगाया कि GST दरों में कमी अब केवल आगामी बिहार चुनाव जैसे Political लाभ के लिए की जा रही है, न कि जनता की भलाई के लिए.
जीतू पटवारी ने आगे कहा कि राहुल गांधी शुरू से कहते रहे हैं कि GST को एक स्लैब में लायाजाए ताकि यह आम जनता की पहुंच में हो और उनकी जेब पर बोझ न पड़े, लेकिन मोदी Government ने न केवल GST को जटिल बनाए रखा, बल्कि बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी के बीच जनता की क्रय शक्ति को भी कमजोर किया.
उन्होंने विशेष रूप से कृषि यंत्रों पर GST जैसे मुद्दों को रेखांकित किया, जिन्हें तत्काल संशोधित करने की आवश्यकता है. पटवारी ने मांग की है कि केंद्र और Madhya Pradesh Government पिछले वर्षों में 18 प्रतिशत के बजाय 28 प्रतिशत की दर से लिए गए अतिरिक्त GST का रिफंड सुनिश्चित करें. यह जनता का अधिकार है और Government को इसके लिए नीति बनानी चाहिए.
पटवारी ने Prime Minister Narendra Modi से मांग की कि वह GST के माध्यम से पिछले कई वर्षों से गरीबों पर डाले गए आर्थिक बोझ के लिए देश से माफी मांगें. उन्होंने कहा, “पीएम मोदी को अब राहुल गांधी के विजन की सच्चाई समझ आ गई है, लेकिन उनकी नीतियों ने एक बड़े वर्ग को गरीबी में धकेल दिया है. इसके लिए उन्हें देश से माफी मांगनी चाहिए.”
–
एसएनपी/एएस