गोरखपुर, 22 सितंबर . उत्तर प्रदेश के Chief Minister योगी आदित्यनाथ ने Monday को GST सुधारों के पहले चरण की शुरुआत की. इसके तहत उन्होंने गोरखपुर में झूलेलाल मंदिर से गोरखनाथ मंदिर तक पदयात्रा की और व्यापारियों व ग्राहकों से मिलकर GST सुधारों पर उनकी राय जानी.
Chief Minister योगी आदित्यनाथ ने कारोबारियों से आग्रह किया कि मोदी Government से उपहार स्वरूप घटी GST का लाभ ग्राहकों को अवश्य दें. साथ ही स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए प्रतिष्ठानों पर ‘गर्व से कहो यह स्वदेशी है’ का पोस्टर भी लगाएं.
उल्लेखनीय है कि Prime Minister Narendra Modi के मार्गदर्शन में GST परिषद ने तीन सितंबर की बैठक में कर सुधारों का निर्णय लिया था. ये निर्णय Monday से प्रभावी हो गए. इसे लेकर Chief Minister योगी आदित्यनाथ ने गत दिनों एक समीक्षा बैठक में 22 सितंबर से 29 सितंबर तक ‘GST रिफॉर्म जागरूकता अभियान’ का पहला चरण शुरू करने का निर्णय लिया था. इसका शुभारंभ Monday को उन्होंने खुद पदयात्रा, जनसंपर्क और संवाद से किया.
‘GST रिफॉर्म जागरूकता अभियान’ के तहत Chief Minister योगी आदित्यनाथ ने झूलेलाल मंदिर से गोरखनाथ मंदिर मार्ग तक पदयात्रा की और मार्ग पर स्थित कई दुकानों में जाकर व्यापारियों और ग्राहकों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने GST की घटी दरों को लेकर उनसे संवाद किया. उन्हें GST की घटी दरों से संबंधित एक स्टीकर और गुलाब का फूल दिया और साथ ही कहा कि GST की घटी दरों का लाभ ग्राहकों को जरूर दीजिए. इससे आपका कारोबार और समृद्ध होगा.
अभियान के दौरान सीएम योगी सबसे पहले स्टाइल बाजार गए. यहां प्रतिष्ठान के उच्च प्रबंधन ने उनका स्वागत किया. यहां Chief Minister ने खुद प्रतिष्ठान के मुख्य द्वार पर GST की घटी दरों का स्टीकर चस्पा किया. उन्होंने स्नेहिल भाव से प्रतिष्ठान के मेंटर राजेंद्र खुराना, एमडी श्रेयांश खुराना और निदेशक प्रदीप अग्रवाल से पूछा कि कपड़ों पर GST में कितनी कमी आई है. यह बताए जाने पर कि 12 प्रतिशत घटकर 5 प्रतिशत हो गया है, सीएम ने कहा कि इससे आपका बाजार और मजबूत होगा. इसके लिए Prime Minister Narendra Modi को धन्यवाद देते हुए ग्राहकों को कम हुई GST का फायदा जरूर दीजिए.
प्रतिष्ठान प्रबंधन ने बताया कि GST कमी का लाभ दिया जाना शुरू कर दिया गया है. Chief Minister जब यहां से जाने लगे तो उन्होंने प्रतिष्ठान संचालक को गुलाब का फूल भेंट किया. इसके बाद Chief Minister पैदल चलकर न्यू स्वीट्स पैलेस पर आए. यहां उन्होंने दुकानदार बिहारी लाल व जतिन लाल से GST की कम हुई दरों पर संवाद किया. दुकानदार ने बताया कि कम हुई कीमतों का लाभ उन्होंने ग्राहकों को देना शुरू कर दिया है. Chief Minister ने उन्हें GST रिफॉर्म का स्टीकर देकर कहा कि सभी लोगों को GST सुधार के लिए पीएम मोदी के प्रति आभार व्यक्त करना चाहिए.
व्यापारियों और ग्राहकों से संपर्क और संवाद के क्रम में Chief Minister ने गीता होलसेल मार्ट में प्रतिष्ठान संचालक शम्भू शाह से कहा कि GST दरों में कमी को लेकर ग्राहकों को आप लोग खुद भी जागरूक करिए. इससे ग्राहक को फायदा होगा और आपका भी बाजार समृद्ध होगा.
प्रेम मेडिकल्स में जाकर उन्होंने दवाओं की कीमतों में आई कमी पर चर्चा की. दुकानदार विनय प्रजापति और आकाश प्रजापति ने बताया कि जीवनरक्षक दवाओं पर टैक्स जीरो हो गया है. कई दवाओं में टैक्स अब सिर्फ 5 प्रतिशत रह गया है. आज से इसका लाभ वे ग्राहकों को देने लगे हैं. Chief Minister ने सिटी कार्ट, श्री होम्यो स्टोर्स के सामने, रंगोली कलेक्शन के सामने, गोरखनाथ मिष्ठान के सामने, जयदेव भवन के सामने, श्री हनुमान कटरा के सामने खड़े दुकानदारों और गोरखनाथ मार्ग मंदिर मार्ग पर खड़े चौधरी कैफुलवरा के परिवार से GST रिफॉर्म पर संवाद कर उन्हें स्टीकर भेंट किया.
उन्होंने कहा कि आप लोग Prime Minister Narendra Modi को धन्यवाद दें कि उन्होंने लंबे समय से चली आ रही व्यापारियों की मांग के अनुसार GST रिफॉर्म लागू किया है. इस दौरान दुकानदारों और आमजन ने जगह-जगह पुष्पवर्षा कर Chief Minister का स्वागत किया.
Chief Minister की पदयात्रा में ‘घटी GST, बढ़ा व्यापार, धन्यवाद मोदी Government’ के खूब नारे लगे.
GST रिफॉर्म पर पदयात्रा करते हुए संवाद करने गीता होलसेल मार्ट पहुंचे Chief Minister योगी आदित्यनाथ से इस प्रतिष्ठान के संचालक शम्भू शाह ने कहा कि केंद्र Government ने GST की दरों को कम करके टेक्सटाइल सेक्टर को फिर मजबूत कर दिया है. उन्होंने कहा कि कृषि के बाद टेक्सटाइल सेक्टर सर्वाधिक रोजगार देने वाला क्षेत्र है. टैक्स की दर घटकर 5 प्रतिशत तक होने से बिक्री बढ़ेगी. उन्होंने इसके लिए पीएम मोदी के प्रति आभार व्यक्त किया.
GST रिफॉर्म जागरूकता अभियान में Monday को Chief Minister योगी आदित्यनाथ की सहजता ने कारोबारियों का दिल छू लिया. स्टाइल बाजार के मेंटर, कोलकाता से आए राजेन्द्र खुराना ने Chief Minister से संवाद करने के बाद कहा कि महाराज जी ने जिस आत्मीयता से बात की, वह उन्हें हमेशा याद रहेगा.
–
विकेटी/पीएसके