New Delhi, 22 सितंबर . एशिया कप में India का विजयी अभियान जारी है. Sunday को खेले गए सुपर-4 ग्रुप के मैच में टीम इंडिया ने Pakistan को 6 विकेट से शिकस्त दी. मैच के दौरान हाफ सेंचुरी पूरी होने पर Pakistanी क्रिकेटर साहिबजादा फरहान ने बल्ले को बंदूक बनाकर जश्न मनाया, जिसकी कड़ी आलोचना लोनी (गाजियाबाद) के भाजपा विधायक नंद किशोर गुर्जर ने की है. उन्होंने इसे Pakistan का असली चेहरा बताया.
भाजपा विधायक नंद किशोर गुर्जर ने से बात करते हुए कहा कि बहुत जल्दी Pakistan का अस्तित्व दुनिया के नक्शे से मिट जाएगा. वह जिस तरह की हरकत कर रहा है, उससे Pakistan के किसी भी व्यक्ति को दुनिया में शकभरी नजरों से देखा जाता है.
उन्होंने कहा कि जहां भी तलाशी होती हैं, वहां से हथियार मिलते हैं. अब क्रिकेटर भी बैट को बंदूक बनाने वाला एक्शन का रहे हैं, इससे इनकी मानसिकता का पता चलता है., मानसिकता वही है जिन्होंने लगातार कश्मीर में इस तरह की घटनाएं की हैं, लेकिन अब पहले वाला नहीं है. अगर फिर से पकिस्तान ने ऐसी अगली हरकत की तो इनकी पीढ़ियां याद करेंगी.
नंद किशोर गुर्जर ने कहा कि नवरात्रि में मीट की दुकान बंद होनी चाहिए. Police को दुकान बंद करानी चाहिए. अगर कहीं भी दुकान खुली है तो उसके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए.
Samajwadi Party के नेता एसटी हसन के नवरात्रि में Madhya Pradesh Government द्वारा लगाए गए नॉनवेज बैन पर गुर्जर ने कहा कि पहले उन्होंने कावड़ियों पर सवाल उठाया था. हिंदुओं के त्योहार पर वह हमेशा बोलते हैं. अगर यहां राजतंत्र होता तो इसके लिए उनको कठोर दंड मिलता.
Samajwadi Party (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के GST को लेकर social media पोस्ट में पूछे गए सवालों को लेकर विधायक नंद किशोर गुर्जर ने कहा कि Government के जिस नियम से जनता का फायदा है, उसका विरोध नहीं करना चाहिए.
उन्होंने कहा कि GST में सुधार कर Prime Minister Narendra Modi ने जनता का बोझ कम कर दिया है. भाजपा Government हमेशा से जनता के साथ खड़ी है. अगर विपक्ष इसी तरह विरोध करती रहेगी तो आने वाले समय में पूरी तरह से विपक्ष का सफाया हो जाएगा.
–
एसएके/वीसी