Mumbai , 22 सितंबर . Bollywood Actress काजोल रियलिटी शो बिग बॉस-19 के ‘वीकेंड का वार’ एपिसोड में दिखाई दीं. इसमें उन्होंने सलमान खान के साथ फिल्म ‘प्यार किया तो डरना क्या’ के गाने ‘ओढ़ ली चुनरिया’ पर डांस किया. इस बार इसमें अजय देवगन वाला ट्विस्ट भी दिखा.
दरअसल, काजोल और Actor जीशु सेनगुप्ता अपनी नई सीरीज ‘द ट्रायल’ सीजन 2 के प्रमोशन के लिए रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ में पहुंचे थे. यहां Actor जीशु ने कहा कि उन्हें सलमान खान और काजोल का गाना ‘ओढ़ ली चुनरिया’ काफी पसंद है.
इसके बाद उन्होंने दोनों स्टार्स से इस पर डांस करने को कहा. पहले तो काजोल ऐसा करने से मना करती दिखीं और तर्क दिया कि उन्हें इसकी कोरियोग्राफी अब याद नहीं है.
फिर सलमान खान कहते हैं, “चलो इसे नए स्टेप्स के साथ करते हैं, जैसा अजय देवगन अपने हर गाने में करते हैं.”
इसके बाद सलमान खान ने मजाकिया अंदाज में शाहिद कपूर, टाइगर श्रॉफ और ऋतिक रोशन के डांसिंग स्किल्स का जिक्र करते हुए उनकी तारीफ की और कहा कि कुछ लोग उनके जैसे डांस करते हैं. फिर बोले, “लेकिन मैं, अजय, संजय… हम बेहतरीन डांसर हैं. हमें पता है कि हम इस हुनर को गर्त तक ले जाएंगे.”
इस पर काजोल कहती हैं कि आप सभी लोग बहुत अच्छे डांसर हैं. फिर दोनों डांस करना शुरू करते हैं. इस दौरान सलमान खान पहले अजय देवगन की फिल्म ‘सिंघम’ का हुक स्टेप करते दिखे, फिर बाद में काजोल और सलमान खान ने फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ के गाने ‘पहला तू दूजा तू’ का डांस स्टेप किया.
फिल्म की बात करें तो ‘प्यार किया तो डरना क्या’ सलमान खान और काजोल की सुपरहिट फिल्म थी. इसे सोहेल खान ने डायरेक्ट किया था. इस रोमांटिक कॉमेडी में अरबाज खान और धर्मेंद्र भी अहम भूमिका में दिखाई दिए थे.
इस समय ‘बिग बॉस’ के घर में गौरव खन्ना, अमाल मलिक, आवेज दरबार, अशनूर कौर, मृदुल तिवारी, कुनिका सदानंद, बसीर अली, अभिषेक बजाज, तान्या मित्तल, जीशान कादरी, नेहल चुडासमा, प्रणित मोरे, फरहाना भट्ट और नीलम गिरी मौजूद हैं. ये कंटेस्टेंट ट्रॉफी को जीतने के लिए खूब मेहनत कर रहे हैं. सलमान खान इस शो को होस्ट कर रहे हैं.
–
जेपी/एबीएम