श्रीनगर/लद्दाख, 22 सितंबर . नवरात्रि का 9 दिवसीय उत्सव धार्मिक उत्साह और उल्लास के साथ शुरू हो गया है. नवरात्रि के मौके पर श्री माता वैष्णो देवी मंदिर जगमगा रहा है. मंदिर को देशी और विदेशी फूलों से सजाया गया है और देवी के दर्शन के लिए भक्तों की भारी भीड़ पहुंच रही है.
श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने शारदीय नवरात्रि के अवसर पर भक्तों को बधाई दी है. श्राइन बोर्ड ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर मंदिर की तस्वीरें पोस्ट करते हुए लिखा, “जय माता दी. पावन पर्व नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं.”
इस अवसर पर जम्मू-कश्मीर के उपGovernor मनोज सिन्हा ने भी शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “आप सभी को नवरात्रि के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं. आदिशक्ति मां सभी की मनोकामनाएं पूर्ण करें और सबके जीवन में सुख, समृद्धि व उत्तम स्वास्थ्य का शुभाशीष दें. जय माता दी.”
नवरात्रों के पावन अवसर पर जम्मू-कश्मीर के प्रसिद्ध महाकाली मंदिर में आज सुबह से ही भक्तों की लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं. से बात करते हुए श्रद्धालुओं ने कहा कि मां के दरबार में पहुंचकर उन्हें अत्यंत आनंद की अनुभूति हुई है. समूचे देशवासियों को नवरात्रों की हार्दिक शुभकामनाएं देते हैं. उनका कहना था कि हाल ही में जम्मू-कश्मीर में हुई आपदा को माता रानी ने अपने ऊपर लेकर उसके बड़े रूप को शांत किया है.
इस अवसर पर लद्दाख के उप-Governor कविंदर गुप्ता ने भी नवरात्रि के मौके पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं.
उन्होंने लिखा, “मां दुर्गा की आराधना के पावन पर्व शारदीय नवरात्रि की सभी भक्तों को हार्दिक शुभकामनाएं. शारदीय नवरात्रि का प्रथम दिवस शक्ति स्वरूपा मां शैलपुत्री की वंदना को समर्पित है, जो साहस, धैर्य और स्थिरता का प्रतीक हैं. माता रानी से सभी के आरोग्य, धन-धान्य, समृद्धि व उन्नति की प्रार्थना करता हूं. जय माता दी.”
–
डीसीएच/