भगवान विपक्ष के नेताओं को सद्बुद्धि दें : केशव प्रसाद मौर्य

Lucknow, 22 सितंबर . संस्कृति मंत्रालय रूस के काल्मिकिया में 24 सितंबर से 1 अक्टूबर तक भगवान बुद्ध से संबंधित पिपरहवा (कपिलवस्तु) के पवित्र अवशेषों की प्रदर्शनी लगाने जा रहा है. भगवान बुद्ध से जुड़े पवित्र अवशेषों को रूस में प्रदर्शित करने वाले प्रतिनिधिमंडल की अध्यक्षता उत्तर प्रदेश के उप Chief Minister केशव प्रसाद मौर्य करेंगे.

उप Chief Minister केशव प्रसाद मौर्य ने से बात करते हुए कहा, “मुझे रूस के काल्मिकिया जाने का अवसर मिला है और मैं Prime Minister की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का हरसंभव प्रयास करूंगा. इस तरह से सेवा करना मेरे लिए बहुत गर्व और सौभाग्य की बात है.”

उन्होंने Prime Minister मोदी के प्रति हृदय से आभार प्रकट करते हुए कहा कि वो पूरे विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता हैं. उन्हें दुनिया के 27 देशों ने अपना सर्वोच्च सम्मान दिया है.

उप Chief Minister ने बताया कि तीन देशों में पहले पवित्र अवशेषों की प्रदर्शनी लग चुकी है. इसमें थाईलैंड, मंगोलिया और वियतनाम हैं. मुझे रूस के एक गणराज्य काल्मिकिया जाने का मौका मिला है. यह मेरे लिए गर्व की बात है.

Samajwadi Party (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के GST को लेकर social media पोस्ट में पूछे गए सवालों को लेकर केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि अखिलेश यादव, राहुल गांधी और तेजस्वी यादव या जो विपक्ष के लोग राजनीति करते हैं, वो सकारात्मक राजनीति नहीं है. वो सकारात्मक राजनीति नहीं करना चाहते हैं, नकारात्मक राजनीति करना चाहते हैं. नवरात्रि में लोग मां दुर्गा की आराधना करते हैं, कोई महिषासुर की आराधना नहीं करता है.

उन्होंने कहा कि नवरात्रि का पवित्र समय है और GST के माध्यम से बचत का एक अवसर लोगों के लिए आया है. India को आत्मनिर्भर और विकसित बनाने के लिए और दुनिया पर निर्भरता कम करने के लिए जो हमें जरूरत है, वैसे सामान हम अपने देश में बनाएं और जो हमें खरीदना है, वो अपने देश में बना हुआ खरीदें.

उप Chief Minister केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि Prime Minister मोदी ने भी Sunday को राष्ट्र के नाम संबोधन में यह बातें कही हैं. उनकी बातों का सभी को स्वागत करना चाहिए. उसमें भी अगर कोई कमी खोजना है, तो भगवान उनको सद्बुद्धि दें.

एसएके/एबीएम