बांग्लादेश : अवामी लीग ने यूनुस सरकार पर लगाया नेताओं के उत्पीड़न का आरोप, जांच की मांग

ढाका, 22 सितंबर . बांग्लादेश की अवामी लीग ने Monday को मुहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम Government की कड़ी आलोचना की. साथ ही आरोप लगाया कि पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं, खासकर महिलाओं, को जेलों में शारीरिक और मानसिक अत्याचार का शिकार बनाया जा रहा है. उन्हें झूठे मुकदमों के जरिए भी परेशान किया जा रहा है.

पार्टी ने गहरी चिंता जताते हुए कहा कि गैरकानूनी शासक, हत्यारा-फासीवादी यूनुस और उसके गुर्गे अवामी लीग के नेताओं और कार्यकर्ताओं के खिलाफ अत्याचार और उत्पीड़न करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं.

अवामी लीग ने आरोप लगाया कि पूर्व Prime Minister शेख हसीना सहित पार्टी के सभी स्तरों के नेताओं और कार्यकर्ताओं के खिलाफ झूठे और उत्पीड़नकारी मुकदमे दर्ज किए गए हैं. पार्टी नेताओं को बिना वजह जेलों में ठूंसा जा रहा है, जहां कई को यातनाओं के जरिए मार दिया गया और उनके साथ लगातार अमानवीय शारीरिक और मानसिक अत्याचार किए जा रहे हैं.

पार्टी ने बयान में कहा, “अब इस गैरकानूनी शासक ने जेलों में महिला नेताओं और कार्यकर्ताओं पर अत्यंत क्रूर, बर्बर यातनाओं के नए तरीके अपनाए हैं. जब वे जेल अधीक्षक से किसी मुद्दे पर बात करने की कोशिश करती हैं, तो उन्हें शारीरिक रूप से अपमानित किया जाता है. वहीं, विरोध करने पर गार्डों और अन्य कैदियों का इस्तेमाल करके अपमानजनक अत्याचार और यातना दी जाती है.”

अवामी लीग के अनुसार, उत्पीड़न को अधिकतम करने के लिए नेताओं और कार्यकर्ताओं को देश के अलग-अलग हिस्सों में ‘झूठे और बनावटी मुकदमों’ में गिरफ्तार दिखाकर विभिन्न जेलों में स्थानांतरित किया जा रहा है.

पार्टी ने घिनौनी यातना और उत्पीड़न की निंदा करते हुए कहा, “ऐसे भयानक अत्याचारों की कहानियां किसी भी सही दिमाग वाले व्यक्ति की अंतरात्मा को घायल कर देंगी और उनकी सामूहिक आक्रोश इस अत्याचारी, हत्यारी-फासीवादी यूनुस गुट के खिलाफ निर्णायक जवाब देगा.”

हाल ही में, अवामी लीग ने यूनुस Government पर देशभर की जेलों में पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं की ‘क्रूर यातना और हत्या’ को लेकर हमला बोला था. पार्टी ने कहा, “गैरकानूनी और गैर-संवैधानिक Government के आदेश पर जेल अधिकारियों ने अवामी लीग के कई नेताओं और कार्यकर्ताओं को क्रूरता से यातनाएं देकर मार डाला.”

जुलाई में, अवामी लीग ने अंतरिम Government से पार्टी के कम से कम 24 सदस्यों की हिरासत में मौतों की पूर्ण, पारदर्शी और स्वतंत्र जांच सुनिश्चित करने की मांग की थी, जो यूनुस Government के सत्ता हथियाने के बाद हुईं.

पार्टी ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय, मानवाधिकार संगठनों और न्याय के सभी रक्षकों से पीड़ितों के परिवारों के साथ खड़े होने और देशभर में हिरासत में मौतों की स्वतंत्र जांच की मांग की.

एफएम/एबीएम