Mumbai , 21 सितंबर . Mumbai के जोगेश्वरी उत्तर पश्चिम Lok Sabha क्षेत्र में शिवसेना की महत्वपूर्ण बैठक सांसद रवींद्र वायकर के नेतृत्व में आयोजित की गई. मातोश्री स्पोर्ट्स क्लब में आयोजित इस बैठक में उत्तर पश्चिम Lok Sabha क्षेत्र के सभी शिवसेना कार्यकर्ता और शाखा प्रमुख मौजूद रहे. इस अवसर पर Maharashtra के उपChief Minister एकनाथ शिंदे ने कहा कि Mumbai महापालिका सहित अन्य नगर पालिका में महायुति का भगवा झंडा लहराना निश्चित है.
Maharashtra के उपChief Minister एकनाथ शिंदे ने मीडिया वार्ता के दौरान कहा कि उत्तर-पश्चिम Lok Sabha क्षेत्रों की बैठक में विधानसभा स्तर की समस्याओं पर चर्चा हुई और जनता ने अपनी बातें रखीं. उन्होंने बताया कि यह बैठक संगठनात्मक समीक्षा के लिए थी, जिसमें साफ हुआ कि आईटी क्षेत्र में शिवसेना-भाजपा का वर्चस्व है.
शिंदे ने कहा कि आने वाले विधानसभा और Mumbai महापालिका चुनाव में यह क्षेत्र बेहद ताकतवर साबित होगा और इसके नतीजे महायुद्ध जैसे होंगे. उन्होंने याद दिलाया कि ढाई साल Chief Minister रहते हुए उन्होंने Mumbai के विकास के लिए कई काम किए और अब देवेंद्र फडणवीस के मार्गदर्शन में भी विकास कार्य जारी हैं.
उन्होंने कहा कि Mumbai महापालिका सहित अन्य नगर पालिका में महायुति का भगवा झंडा लहराएगा. पहले के लोग पेमेंट वाले थे, लेकिन हम विकास वाले हैं. उन्होंने 2014 से पहले और बाद की स्थिति का अंतर बताते हुए कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश का नाम और आर्थिक शक्ति वैश्विक स्तर पर बढ़ी है. विकसित India 2047 का सपना अब साकार होता दिख रहा है.
उपChief Minister ने कहा कि Prime Minister Narendra Modi के नेतृत्व में Maharashtra में अनेक विकास परियोजनाओं का उद्घाटन हुआ है. तामदे सागरी प्रकल्प, मेट्रो कार्य, बुलेट ट्रेन जैसी योजनाएं तेजी से आगे बढ़ रही हैं. उन्होंने Prime Minister का धन्यवाद करते हुए कहा कि केंद्र Government Maharashtra को लगातार प्राथमिकता दे रही है और डबल इंजन Government के कारण विकास की गति तेज हुई है.
–
एएसएच/डीकेपी