New Delhi, 21 सितंबर . Union Minister रामदास आठवले ने GST स्लैब सुधार में Sunday को पीएम मोदी के राष्ट्र के नाम संबोधन की सराहना करते हुए इसे आम आदमी और उद्योगों के लिए राहतकारी बताया.
Union Minister रामदास आठवले ने से बातचीत में पीएम मोदी के स्वदेशी अपील और एक टैक्स व्यवस्था लागू करने के निर्णय को क्रांतिकारी करार दिया. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने GST की दरों में कमी का ऐतिहासिक निर्णय लिया है, जिससे आम आदमी को बड़ी राहत मिली है. उनके संबोधन में एक महत्वपूर्ण बिंदु यह था कि मेड इन इंडिया उत्पादों को बढ़ावा देने से देश में करोड़ों लोगों को रोजगार मिलेगा. इससे हमारी अर्थव्यवस्था विश्व में चौथे से तीसरे स्थान पर पहुंचेगी.
आठवले ने पीएम मोदी के संबोधन का जिक्र करते हुए कहा कि Prime Minister मोदी ने GST में कमी को उत्सव के तौर पर मनाने की अपील की है. GST स्लैब में सुधार से छोटे से लेकर बड़े उद्योगों के लिए लाभकारी होगा.
कांग्रेस के शासनकाल में कई तरह के टैक्स देने पड़ते थे, लेकिन मोदी Government ने ‘एक देश, एक टैक्स’ के रूप में GST लागू कर लोगों को राहत दी.
आठवले ने उत्साह के साथ कहा कि 22 सितंबर से सभी का मुंह मीठा हो जाएगा. GST में कमी का निर्णय बहुत अच्छा है. पीएम मोदी का यह कदम देशभर में सराहा जा रहा है. आज उनकी शाम है, क्योंकि उन्होंने देश को प्रेरक संबोधन दिया.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस मांग कर रही थी कि GST कम करें, लेकिन यह कमी उनकी मांग के कारण नहीं, बल्कि देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने की जरूरत के लिए हुई है. विकसित India के लक्ष्य को साकार करने के लिए पीएम मोदी ने यह क्रांतिकारी कदम उठाया है.
आठवले ने कहा कि जनता के हाथ में है कि सत्ता में किसे बिठाना है. 2029 और 2034 में भी हमारी Government बनेगी. अगर हम ऊपर आएंगे तो कांग्रेस नीचे रहेगी. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस आगे नहीं बढ़ सकती. वे पीएम मोदी के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हैं. कांग्रेस का कोई भविष्य नहीं है. देश के लिए पीएम मोदी का नेतृत्व बहुत बड़ा है.
GST सुधार जैसे निर्णय जनता के हित में लिए गए हैं.
आठवले ने पीएम मोदी की प्रशंसा करते हुए कहा कि वे तीसरी बार Prime Minister बने हैं और देश को नई ऊंचाइयों पर ले जा रहे हैं.
–
डीकेएम/डीकेपी