जनता के फायदे वाले फैसले लेते हैं प्रधानमंत्री मोदी : विश्वास सारंग

Bhopal , 21 सितंबर . वस्‍तु और सेवा कर (GST) में हुए सुधार Monday से लागू हो जाएंगे. Prime Minister Narendra Modi ने GST की नई स्‍लैब लागू होने से पहले Sunday को राष्ट्र के नाम संबोधन दिया. उन्‍होंने लोगों से इसे बचत को उत्‍सव के रूप में मनाने की अपील की. साथ ही उन्‍होंने स्‍वदेशी अपनाने पर भी जोर दिया.

मंत्री विश्वास सारंग ने GST सुधारों पर पीएम मोदी के राष्ट्र के नाम संबोधन पर कहा कि पीएम मोदी हर वो कदम उठाते हैं, जिससे देश के लोगों को फायदा होता है. पीएम मोदी ने अब GST की नई दरें 12 प्रतिशत से घटकर 5 प्रतिशत कर दी हैं. इससे लोगों को दैनिक उपयोग की वस्‍तुएं सस्‍ती दरों पर मिलेंगी. इसके साथ ही एमएसएमई सेक्‍टर को भी इसका बहुत लाभ मिलने वाला है. यह निश्चित रूप से बड़ा निर्णय है. पीएम मोदी ने नागरिक देवो भव: का नारा दिया है. उनके उत्‍थान के लिए लिए गए इस फैसले का दूरगामी परिणाम देखने को मिलेगा.

उन्‍होंने कहा कि पीएम मोदी ने अपने संबोधन में देश की अर्थव्‍यवस्‍था को मजबूत करने के लिए स्‍वदेशी अपनाने के लिए अपील की है. इससे खासकर ग्रामीण अर्थव्‍यवस्‍था मजबूत होगी.

इसके अलावा, Madhya Pradesh के वित्त मंत्री और डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा ने GST सुधार का स्वागत किया. उन्‍होंने कहा कि हम पीएम मोदी का बहुत आभार व्‍यक्‍त करते हैं. यह देश के इतिहास में पहली बार हुआ है कि GST की दरों को कम किया गया है. इससे आम लोगों को बहुत राहत मिलेगी. GST सुधार का फायदा सभी वर्ग के लोगों को मिलेगा.

उन्‍होंने कहा कि 22 सितंबर से सभी नेता पूरे प्रदेश में व्यापारियों के बीच जाएंगे और व्यापारियों को बताएंगे कि Government ने जो रेट कम किया है, वह लोगों के लिए भी कम करें. पीएम मोदी ने स्वदेशी अपनाने की भी अपील की है. इससे लोग हिंदुस्तान में बने हुए उत्पादों का ही उपयोग करेंगे.

एएसएच/डीकेपी