जम्मू, 21 सितंबर . Union Minister डॉ. जितेंद्र सिंह ने Sunday को ‘लीड इम्पैक्ट कॉन्क्लेव’ में शिरकत की. उन्होंने इस कार्यक्रम में उद्योग से जुड़ाव और निजी क्षेत्र की भागीदारी के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि दोनों ही टिकाऊ स्टार्टअप्स और India की सतत आर्थिक वृद्धि के लिए अनिवार्य हैं. इस दौरान उन्होंने केंद्र Government की योजनाओं और उपलब्धियों पर प्रकाश डाला.
डॉ. जितेंद्र सिंह ने ‘लीड इम्पैक्ट कॉन्क्लेव’ को संबोधित करते हुए कहा कि Government ने अपनी ओर से एक सक्षम वातावरण बनाया है, जिसमें स्टार्टअप्स को उद्योग से जोड़कर उनके उद्यमों को बढ़ावा देने और भारतीय अर्थव्यवस्था को आगे ले जाने की दिशा में काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि स्टार्टअप आजीविका का आकर्षक और टिकाऊ साधन बनकर उभरे हैं.
डॉ. सिंह ने बताया कि 1 लाख 70 हजार स्टार्टअप्स के साथ India दुनिया में तीसरे स्थान पर है. उन्होंने रेखांकित किया कि इनमें लगभग 60 हजार स्टार्टअप्स महिलाओं द्वारा संचालित हैं, जो सफल कृषि उद्यमी बन चुकी हैं. मंत्री ने कहा कि जम्मू-कश्मीर से शुरू हुई पर्पल रेवोल्यूशन कृषि स्टार्टअप की सफलता का एक चमकदार उदाहरण है. उन्होंने बताया कि Himachal Pradesh, उत्तराखंड और अरुणाचल प्रदेश जैसे राज्यों ने इस क्रांति से प्रेरणा लेकर बड़े पैमाने पर लैवेंडर की खेती शुरू की है, जिससे युवाओं को Governmentी नौकरियों की मानसिकता से मुक्त कर वैकल्पिक और टिकाऊ आजीविका का साधन उपलब्ध हुआ है. उन्होंने कहा कि स्टार्टअप्स से जुड़े युवा लाखों रुपए कमा रहे हैं और दूसरों के लिए रोजगार के अवसर भी पैदा कर रहे हैं.
Union Minister ने जानकारी दी कि 50 प्रतिशत स्टार्टअप्स टियर-2 और टियर-3 शहरों और कस्बों जैसे सूरत, विजयवाड़ा, Kanpur आदि में हैं. डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा कि Government ने छोटे और मझोले उद्यमों, रेहड़ी-पटरी विक्रेताओं और पारंपरिक कारीगरों को व्यवसाय में बढ़ावा देने के लिए मुद्रा योजना, पीएम स्वनिधि योजना और पीएम विश्वकर्मा योजना जैसी योजनाएं शुरू की हैं. उन्होंने बताया कि Government ‘वोकल फॉर लोकल’ के तहत खादी उत्पादों को भी बढ़ावा दे रही है. उन्होंने कॉन्क्लेव के प्रतिभागियों से आग्रह किया कि वे उत्पादन, बिक्री और रोजगार को प्रोत्साहित करने के लिए विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों का लाभ उठाएं.
डॉ. सिंह ने ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यशालाओं के आयोजन की भी अपील की ताकि इन योजनाओं के बारे में अधिक से अधिक लोगों में जागरूकता फैलाई जा सके और वे इसका लाभ उठा सकें.
उन्होंने उद्योग और शैक्षणिक संस्थानों के बीच भविष्य से जुड़े क्षेत्रों में सहयोग की आवश्यकता पर जोर दिया.
उन्होंने आने वाले वर्षों में प्रासंगिक रहने वाले भविष्यवादी विषयों पर शोध की वकालत की. उन्होंने कहा कि अगली क्रांति बायो-ड्रिवन होगी. बायो-फ्यूल्स और जेनेटिकली मॉडिफाइड फसलों जैसे बायो उत्पाद अर्थव्यवस्था में बड़े योगदानकर्ता बनेंगे और India को आत्मनिर्भर बनाएंगे. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में दुनिया India से नेतृत्व की अपेक्षा कर रही है. मंत्री ने कहा कि जब India 2027 में अपनी स्वतंत्रता के 100 वर्ष पूरे करेगा, तब देश का युवा एक विकसित India का नेतृत्व करेगा.
डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा कि इसी उद्देश्य से Government ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू की है, ताकि युवाओं को सही कौशल और प्रशिक्षण देकर भविष्य के लिए तैयार किया जा सके.
–
एएसएच/डीकेपी