लालू परिवार भ्रष्ट और सत्ता की लालसा में पूरी तरह डूबा हुआ : अजय आलोक

New Delhi,21 सितंबर . बिहार की राजनीति में इन दिनों लालू प्रसाद यादव के परिवार में हलचल मची हुई है. राजद और परिवार से निष्कासित तेज प्रताप यादव के बाद अब बेटी रोहिणी आचार्य ने social media पर परिवार के कई सदस्यों को अनफॉलो कर नाराजगी जाहिर की है. Political गलियारों में चर्चा होने लगी है कि सत्ता की होड़ में यह परिवारिक कलह और गहरा सकती है. इस पर भाजपा नेता अजय आलोक ने लालू परिवार को भ्रष्ट और सत्ता की लालसा में डूबा हुआ बताया है.

भाजपा नेता ने कहा कि लालू परिवार सत्ता की लालसा में इतना डूबा हुआ है कि इसके सदस्य आपस में ही एक-दूसरे को नुकसान पहुंचा रहे हैं, ठीक वैसे ही जैसे चील के घोंसले में मजबूत बच्चा कमजोर को चोंच मार-मार कर मार देता है. उन्होंने कहा कि इस भ्रष्ट परिवार में एक रोहिणी बची थीं, जिनके ऊपर अभी तक कोई केस नहीं हुआ है, जो बेल पर नहीं हैं, बाकी सभी लोग बेल पर हैं.

पीएम मोदी के संबोधन पर उन्होंने कहा कि 22 सितंबर से नवरात्रि का पर्व शुरू हो रहा है. पूरा देश उत्सव के माहौल में डूबेगा और इस समय Prime Minister मोदी का संबोधन एक बहुत सुखद अनुभव देश को देगा. मुझे उम्मीद है कि Prime Minister मोदी इस त्योहार की खुशी में कुछ शहद डालेंगे.

भारत-Pakistan के मैच पर उन्होंने कहा कि Pakistan को हमेशा India ने घुटनों पर लाया है, हमारी टीम फिर से उनको घुटनों पर लेकर आएगी, इसमें कोई नई बात नहीं है.

उन्होंने विपक्षी दल के मंच से शब्दों की मर्यादा का मान नहीं रखने पर कहा कि जिस Political दल के चरित्र में गाली देना है, भ्रष्टाचार करना है, क्राइम करना है, उनके मंच से फिर से गाली दी गई है तो मुझे कोई आश्चर्य नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि मैं उम्मीद नहीं करता हूं कि यह लोग माफी भी मांगेंगे. बस बिहार की जनता देख रही है.

उन्होंने कहा कि जनता के लिए बहुत बड़ा सवाल है कि विधानसभा चुनाव में क्या राजद के 10 विधायक भी जीत कर आने चाहिए. मुझे नहीं लगता कि ऐसे दलों को India की राजनीति में कोई जगह होनी चाहिए.

तेजस्वी यादव की यात्रा पर उन्होंने कहा कि यह सब अपना अस्तित्व बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं, इंडी अलायंस को मालूम है कि चुनाव का परिणाम क्या है. खुद को बचाने की लड़ाई में इधर से उधर भाग रहे हैं. राहुल गांधी कुछ दिन पहले अपना अस्तित्व बचाने निकले थे, अब तेजस्वी यादव सड़कों पर निकले हैं. अधिकार यात्रा निकालने से क्या होगा, जेल तो आखिर में जाना पड़ेगा.

सैम पित्रोदा के ‘Pakistan घर जैसा लगता है’ वाले बयान पर, भाजपा नेता ने कहा कि यह बयान गांधी परिवार की सोच को दर्शाता है. उन्होंने राहुल गांधी को सलाह दी कि India में उन्हें कोई गंभीरता से नहीं लेता क्योंकि वे 90 चुनाव हारने का विश्व रिकॉर्ड बना चुके हैं, इसलिए उन्हें Pakistan जाकर बस जाना चाहिए. नेता ने आगे कहा कि Pakistan में शाहिद अफरीदी भी उनकी तारीफ करते हैं, तो उन्हें वहां जाना चाहिए, India में रहने की क्या ज़रूरत है?

उड़ीसा के स्कूलों में भगवद गीता पढ़ाए जाने पर भाजपा नेता ने कहा कि प्रस्ताव का स्वागत होना चाहिए. रोज सुबह अपने देश की संस्कृति को याद करना कोई गलत नहीं है.

कांग्रेस-राजद के सीट शेयरिंग को लेकर उन्होंने कहा कि कुछ होने वाला नहीं है.

डीकेएम/एएस