भारत-पाक मैच से पहले पूर्व रणजी खिलाड़ियों में उत्साह, कहा- हमारी जीत जरूर होगी

राजकोट, 21 सितंबर . एशिया कप 2025 के सुपर फोर में Sunday को India और Pakistan के बीच मुकाबला होना है. इस मैच से पहले Gujarat के राजकोट में रणजी खिलाड़ियों के बीच उत्साह दिखाई दे रहा है. खिलाड़ियों ने कहा कि भारत-Pakistan का मुकाबला हमेशा अहम होता है, इसलिए टीम को पूरी ताकत लगाकर इस मैच में जीत हासिल करनी चाहिए.

पूर्व रणजी खिलाड़ी प्रतीक मेहता ने से बातचीत में कहा, “एशिया कप में India और Pakistan के बीच आज दूसरा मैच होना है और मुझे लगता है कि Pakistanी टीम India को कड़ी टक्कर देगी. हालांकि, हाल ही में खेले गए भारत-ओमान मैच में ओमान ने India को कड़ी टक्कर दी थी. भारत-Pakistan का मैच हमेशा ही बहुत अहम माना जाता है, इसलिए भारतीय टीम को पूरी ताकत लगाकर यह मैच जीतना चाहिए और किसी भी टीम को हल्के में नहीं लेना चाहिए.”

सौराष्ट्र रणजी टीम के सेलेक्टर्स फिरोज बाभणिया ने कहा, “India ने Pakistan को एशिया कप के पहले मुकाबले में करारी शिकस्त दी थी. मुझे लगता है कि आज का मुकाबला भी भारतीय टीम बड़े अंतर से जीतेगी.”

India और Pakistan सुपर 4 में पहुंचने के बाद Sunday को टूर्नामेंट में दूसरी बार आमने-सामने होंगे. दोनों टीमों के बीच ग्रुप स्टेज के मैच में भारतीय टीम द्वारा अपने पड़ोसियों से हाथ न मिलाने के फैसले के कारण काफी ड्रामा हुआ था.

भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने Pakistan के खिलाफ 2025 एशिया कप सुपर 4 मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया से बातचीत के दौरान बाहरी शोर से दूर रहने का अपना मंत्र बताया.

भारतीय कप्तान से पूछा गया कि Pakistan के खिलाफ पिछले मैच में बल्ले के अलावा India ने बाकी सभी पहलुओं में अच्छा प्रदर्शन किया. क्या अगले मैच में भी हम India से पिछले मैच जैसा ही प्रदर्शन की उम्मीद कर सकते हैं? इस पर भारतीय कप्तान ने कहा, “ओह, आपका मतलब गेंद से अच्छे प्रदर्शन से है? हां, बिल्कुल. बल्ले और गेंद, दोनों से प्रदर्शन का अच्छा मेल है. जब स्टेडियम खचाखच भरा हो और आपको इतनी बड़ी भीड़ का समर्थन मिले, तो बहुत अच्छा लगता है. हम बस देश के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहते हैं और खेल में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहते हैं.”

एफएम/