भारत-पाक मैच में सट्टे का खेल, देश का नेतृत्व कमजोर: इमरान मसूद

New Delhi, 21 सितंबर . कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने Sunday को भारत-Pakistan मैच और Prime Minister Narendra Modi को लेकर तेजस्वी यादव की सभा में की गई अमर्यादित टिप्पणी पर अपनी बेबाक राय रखी. इसके अलावा, उन्होंने Odisha के स्कूलों में भगवत गीता पाठ के प्रस्ताव पर तल्ख टिप्पणी की.

कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने समाचार एजेंसी से खास बातचीत में भारत-Pakistan मैच को लेकर कहा कि जब भी भारत-Pakistan मैच का नाम आता है, तो मुझे सबसे पहले सट्टा बाजार याद आता है. मैच से ज्यादा चर्चा इस बात की होती है कि बाजार का क्या रेट रहेगा. मैच में रोमांच से ज्यादा पैसों का खेल है. रोमांच बिकता है और अच्छे पैसे पर बिकता है.

बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की सभा में Prime Minister Narendra Modi को लेकर अमर्यादित टिप्पणी पर गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने नाराजगी जताई. इस पर इमरान मसूद ने पलटवार करते हुए कहा कि पहले नित्यानंद राय इस्तीफा दें. Prime Minister के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी करने वालों को उनकी Government पकड़ भी नहीं पा रही. उन्होंने सवाल किया कि Government इतनी कमजोर क्यों है?

मसूद ने कहा कि यह देश कमजोर नेतृत्व के हाथों में चला गया है. देश गर्त में जा रहा है. बार-बार एक ही बात पर रोना बंद करें और दोषियों को जेल भेजें. अगर Government आपकी है, तो जिम्मेदारी भी आपकी है. कांग्रेस सांसद ने आगे कहा कि यह Government सिर्फ नफरत परोस रही है. मुफ्त में नफरत बांट रही है. इसके अलावा इनके पास कोई काम नहीं है.

वहीं, Odisha के स्कूलों में भगवत गीता पाठ शुरू करने के प्रस्ताव पर भी कांग्रेस सांसद ने आपत्ति जताई. उन्होंने कहा कि आप नफरत परोसते रहिए. हमारा देश सेकुलर है. अगर आज गीता पढ़ाई जाएगी, तो कल कुरान, फिर बाइबिल, क्या सब कुछ पढ़ाया जाएगा? क्या यही शिक्षा नीति है?

पीएसके