इंफाल, 20 सितंबर . मणिपुर के बिष्णुपुर जिले के नाम्बोल सबल लेइकेई में Friday को अज्ञात उग्रवादियों के घात लगाकर किए गए हमले में असम राइफल्स के दो बहादुर जवान शहीद हो गए. शहीद जवानों को Saturday को इंफाल के मंत्रीपुखरी गैरिसन में भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई.
मुख्यालय महानिरीक्षक असम राइफल्स (दक्षिण) के तत्वावधान में आयोजित इस मार्मिक समारोह में नायब सूबेदार (स्वर्गीय) श्याम गुरुंग (59) और राइफलमैन (स्वर्गीय) रणजीत सिंह कश्यप (36) के पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि चढ़ाई गई. लगभग 150 सैनिकों, पूर्व सैनिकों और गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया.
दोनों वीर जवान इंफाल घाटी में बाढ़ राहत अभियान से लौट रहे थे. 19 सितंबर को शाम करीब 5:50 बजे, जब 33 असम राइफल्स का काफिला एनएच-2 पर नाम्बोल सबल लेइकेई क्षेत्र से गुजर रहा था, तभी अज्ञात उग्रवादियों ने घात लगाकर गोलीबारी शुरू कर दी. गंभीर रूप से घायल होने के बावजूद, शहीदों ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए जवाबी कार्रवाई की, लेकिन इसमें वे शहीद हो गए. हमले में पांच अन्य जवान घायल हुए, जिन्हें इंफाल के क्षेत्रीय चिकित्सा विज्ञान संस्थान (आरआईएमएस) में भर्ती कराया गया. सभी घायलों की हालत स्थिर बताई जा रही है.
समारोह में मणिपुर के Governor अजय कुमार भल्ला और पूर्वी कमान के जीओसी-इन-सी लेफ्टिनेंट जनरल राम चंद्र तिवारी ने मुख्य अतिथि के रूप में श्रद्धांजलि दी. असम राइफल्स महानिदेशालय (डीजीएआर), केंद्रीय सशस्त्र Police बल (सीएपीएफ), सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और मणिपुर Police के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे. असम राइफल्स के डीजी लेफ्टिनेंट जनरल विकास लखेड़ा ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, “हम अपने शहीदों को सलाम करते हैं और उनके परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं.”
मणिपुर Government ने शहीदों के परिवारों को 50-50 लाख रुपए और घायलों को 10 लाख रुपए के अनुदान की घोषणा की. Chief Minister एन. बीरेन सिंह ने घटना की कड़ी निंदा की और उग्रवादियों को पकड़ने के लिए विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए. Governor भल्ला ने कहा, “ये वीर सैनिक राष्ट्र की रक्षा में अमर हो गए.”
–
एससीएच