Mumbai , 20 सितंबर . Prime Minister Narendra Modi ने Mumbai अंतर्राष्ट्रीय क्रूज टर्मिनल (एमआईसीटी) का उद्घाटन किया. क्रूज India मिशन के अनुरूप, Mumbai बंदरगाह प्राधिकरण (एमबीपीए) ने वैश्विक मानकों को पूरा करने और अंतरराष्ट्रीय क्रूज मानचित्र पर India की उपस्थिति बढ़ाने के लिए एमआईसीटी विकसित किया है. क्रूज India मिशन बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग मंत्रालय द्वारा सितंबर 2024 में शुरू किया गया था.
Mumbai बंदरगाह प्राधिकरण के उपाध्यक्ष आदेश तितरमारे ने से खास बातचीत के दौरान कहा कि सभी के लिए क्रूजिंग है, ताकि India के आम नागरिक भी आसानी से क्रूज यात्रा का आनंद ले सकें. Prime Minister से प्रेरित होकर, Mumbai बंदरगाह ने 4,15,000 वर्ग फुट में India का सबसे बड़ा क्रूज टर्मिनल बनाया है. यह एक दिन में 10,000 से ज्यादा यात्रियों और सालाना 10 लाख से ज्यादा यात्रियों को सेवा प्रदान कर सकता है. देश का युवा बहुत तेजी से क्रूजिंग कर रहा है.
यात्री साजिद ने बताया कि क्रूज संस्कृति को बढ़ावा देना चाहिए. क्रूज के अंदर थिएटर और रेस्टोरेंट जैसी कई सुविधाएं दी गई हैं. इसमें यात्रा करने के दौरान ऐसा लगता है जैसे हम किसी फाइव-स्टार होटल में हों. इससे पर्यटन के जरिए अर्थव्यवस्था को बहुत सहयोग मिल सकता है. यह विदेशी पर्यटकों को यहां आकर्षित कर सकता है.
महिला यात्री निशा ने कहा कि वाटरशिप से बहुत फायदा होता है. इसे Government को अंतरराष्ट्रीय स्तर तक लेकर जाना चाहिए. बाहर देश के नागरिक India को गरीब देश सोचते हैं, जबकि ऐसा नहीं है, उन्हें इस बात की जानकारी होनी चाहिए. युवाओं को इससे जोड़ने के लिए कीमतों को कम करने की जरूरत है. अमोल अग्रवाल ने बताया कि यह क्रूज बहुत अच्छा है. मेरा अनुभव अच्छा रहा है.
बता दें कि एमबीपीए ने India में क्रूज पर्यटन को विकसित करने में अग्रणी भूमिका निभाई है, जिसमें कोविड के बाद वार्षिक यात्री संख्या लगभग 2.5 लाख है और घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय दोनों क्षेत्रों को मिलाकर हर साल लगभग 100 क्रूज यात्राएं होती हैं.
क्रूज पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए राष्ट्रीय कार्य योजना के अनुसार मौजूदा टर्मिनल अवसंरचना को उन्नत और आधुनिक बनाना, बैलार्ड पियर स्थित पुराने 25,000 वर्ग फुट टर्मिनल शेड को India के सबसे बड़े विश्वस्तरीय क्रूज टर्मिनल में परिवर्तित करना.
परियोजना की कुल अनुमानित लागत 556 करोड़ रुपए है, जिसमें कुल निर्मित क्षेत्रफल 4,15,000 वर्ग फुट शामिल है. डिजाइन यात्री क्षमता प्रति वर्ष एक मिलियन यात्रियों की है तथा जहाज संचालन क्षमता एक साथ पांच जहाजों तक की है.
–
एएसएच/डीएससी