Mumbai , 20 सितंबर . Mumbai के दादर स्थित शिवाजी पार्क में दिवंगत बालासाहेब ठाकरे की पत्नी मीनाताई ठाकरे की प्रतिमा पर रंग फेंकने के आरोपी उपेंद्र पावस्कर को Saturday को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. इससे पहले उसे दो दिनों की Police हिरासत में रखा गया था.
कोर्ट में Governmentी वकील ने कहा कि प्रतिमा पर रंग किसके कहने पर डाला गया? क्या वह किसी के इशारे पर काम कर रहा था? जिस प्रतिमा पर रंग डाला गया, वह Maharashtra में श्रद्धा का प्रतीक है. आखिर इसका मकसद क्या था? इसकी जांच जरूरी है. Governmentी वकील ने आरोपी से पूछताछ के लिए दो दिन की और Police हिरासत की मांग की.
अदालत में सुनवाई के दौरान Governmentी वकील ने कहा कि यह पता लगाना जरूरी है कि किसने रंग फेंकने के लिए उकसाया था. उन्होंने बताया कि मीनाताई ठाकरे को Maharashtra में देवी माना जाता है, इसलिए आरोपी के इरादे और घटना के पीछे के कारण का पता लगाना बेहद जरूरी है.
Police ने आगे की पूछताछ के लिए आरोपी की हिरासत बढ़ाने का अनुरोध किया. वहीं, आरोपी उपेंद्र पावस्कर के वकील ने दलील दी कि पूछताछ हो चुकी है, इसलिए Police हिरासत की अब कोई जरूरत नहीं है.
सुनवाई के दौरान कोर्ट ने सवाल किया कि क्या इस पूरे मामले में कोई विटनेस है? घटना के समय किसी ने देखा या आवाज उठाई? इस पर Police ने जवाब दिया, “नहीं, कोई आई विटनेस नहीं है.” इसके बाद कोर्ट ने Police की मांग खारिज करते हुए आरोपी को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
बता दें कि इस मामले ने Mumbai में Political और सामाजिक अशांति फैला दी है. मीनाताई ठाकरे की प्रतिमा पर रंग फेंकने की घटना से स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है. आने वाले दिनों में आरोपी की मानसिक स्वास्थ्य रिपोर्ट और आगे की कानूनी कार्रवाई पर कड़ी नजर रखी जाएगी.
–
वीकेयू/वीसी