Lucknow, 20 सितंबर . उत्तर प्रदेश Government ने Police प्रशासन को और चुस्त-दुरुस्त करने के लिए Saturday को बड़ा प्रशासनिक बदलाव किया. Government ने सात आईपीएस अधिकारियों के तबादले का आदेश जारी किया है, जिसमें एक Police उपायुक्त (डीसीपी), पांच अतिरिक्त Police उपायुक्त (एडीसीपी) और एक सहायक Police आयुक्त (एसीपी) शामिल हैं.
इस तबादला आदेश के तहत ममता रानी चौधरी, जो पूर्व में अपर Police उपायुक्त/Police उपायुक्त (पूर्वी) के पद पर तैनात थीं, उनको अब Police उपायुक्त (महिला अपराध) की जिम्मेदारी सौंपी गई है. यह नियुक्ति महिलाओं के खिलाफ अपराधों पर अंकुश लगाने और इस क्षेत्र में प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए महत्वपूर्ण मानी जा रही है.
अपर Police उपायुक्त (मुख्यालय) के पद पर कार्यरत किरन यादव को अपर Police उपायुक्त (अपराध) की जिम्मेदारी दी गई है. उनकी नई भूमिका में अपराध नियंत्रण और जांच प्रक्रिया को और मजबूत करने की उम्मीद है.
गोपी नाथ सोनी को अपर Police उपायुक्त (मुख्यालय) बनाया गया है. इससे पहले वह अपर Police उपायुक्त (Lucknow) के पद पर अपनी जिम्मेदारियों को निभा रहे थे.
इसके अलावा जितेंद्र कुमार दुबे, जो अपर Police उपायुक्त के रूप में कार्यरत थे, उनको उत्तरी जोन से मध्य जोन में अपर Police उपायुक्त के रूप में स्थानांतरित किया गया है.
डॉ. अमोल मुरकूट, जो सहायक Police आयुक्त/अपर Police उपायुक्त (बीकेटी) थे, को अब अपर Police उपायुक्त (उत्तरी) की जिम्मेदारी सौंपी गई है. अमित कुमावत को अपर Police उपायुक्त (पूर्वी) बनाया गया है, जो अपर Police उपायुक्त (अपराध) के पद पर थे.
ज्ञानेंद्र सिंह को सहायक Police आयुक्त (बीकेटी) की जिम्मेदारी दी गई है. इसके पहले वह सहायक Police आयुक्त (यातायात) के रूप में कार्यरत थे.
इस प्रशासनिक फेरबदल को काफी अहम माना जा रहा है. इन तबादलों से विभिन्न जोनों और विभागों में बेहतर समन्वय और अपराध नियंत्रण में सुधार की उम्मीद जताई जा रही है.
–
एकेएस/वीसी