कनाडा की एनएसए ने की अजित डोवाल से मुलाकात, सुरक्षा सहयोग को मजबूत करने पर जोर

New Delhi, 20 सितंबर . कनाडा की राष्ट्रीय सुरक्षा एवं खुफिया सलाहकार नथाली जी. ड्रोइन ने New Delhi में Thursday को एनएसए अजित डोवाल से मुलाकात की. उनकी यह यात्रा दोनों पक्षों के बीच नियमित द्विपक्षीय सुरक्षा वार्ता का एक हिस्सा थी. बातचीत के दौरान दोनों देश द्विपक्षीय संबंधों को एक नए मुकाम पर ले जाने के लिए सहयोगात्मक नजरिया अपनाने पर सहमत हुए.

भारतीय विदेश मंत्रालय ने Saturday को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दोनों देशों के एनएसए के बीच हुई वार्ता की जानकारी दी. दोनों पक्षों ने Political नेतृत्व के उच्चतम स्तरों पर विश्वास के पुनर्निर्माण और सहयोग के विस्तार की स्पष्ट गति को स्वीकार किया.

उन्होंने आतंकवाद निरोध, अंतरराष्ट्रीय अपराधों से निपटने और खुफिया जानकारी के आदान-प्रदान सहित दोनों देशों के संबंधों को आगे बढ़ाने के लिए उपयोगी चर्चा की.

दोनों देश सुरक्षा सहयोग को मजबूत करने और मौजूदा जुड़ाव तंत्र को और सुदृढ़ करने पर सहमत हुए. दोनों एनएसए ने भविष्य में सहयोग के प्राथमिकता वाले क्षेत्रों पर भी विचार-विमर्श किया और क्षेत्रीय एवं वैश्विक विकास पर विचार साझा किए.

कनाडा की एनएसए नथाली जी. ड्रोइन की इस यात्रा को जून महीने में अल्बर्टा प्रांत के कनानास्किस में आयोजित जी-7 शिखर सम्मेलन के दौरान Prime Minister मोदी और Prime Minister मार्क कार्नी के बीच हुई चर्चाओं को आगे बढ़ाने का प्रयास माना जा रहा है.

मार्क कार्नी और Prime Minister Narendra Modi ने द्विपक्षीय बैठक के दौरान भारत‑कनाडा के बीच संबंधों को सुधारने, व्यापार, ऊर्जा, कृत्रिम रूप से जीवनोपयोगी सामग्री समेत कई मुद्दों और क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की थी.

कनाडा के पीएम मार्क कार्नी के निमंत्रण पर जी-7 शिखर सम्मेलन में पहुंचे Prime Minister Narendra Modi ने कहा था कि India और कनाडा पारस्परिक सम्मान व साझा हितों के आधार पर मिलकर काम करेंगे.

पीएम मोदी ने आतंकवाद पर डबल स्टैंडर्ड अपनाए जाने की बात कही थी. उन्होंने कहा था कि कुछ देश खुले तौर पर आतंकवाद का समर्थन करते हैं और फिर भी लाभ प्राप्त करते हैं.

वीसी/एएस