लालू प्रसाद यादव के पारिवारिक मामले को तूल न दे भाजपा : सुरेंद्र राजपूत

Lucknow, 20 सितंबर . कांग्रेस नेता सुरेंद्र राजपूत ने Saturday को भाजपा की ओर से लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य के उस पोस्ट पर सवाल उठाने को लेकर आपत्ति जताई, जिसमें उन्होंने कहा था कि मैंने हमेशा बहन और बेटी का फर्जी निभाया. मुझे पद की कोई लालसा नहीं है और ना ही मेरी कोई Political महत्वाकांक्षा है.

सुरेंद्र राजपूत ने रोहिणी आचार्य के social media पोस्ट को उनके परिवार का आंतरिक मुद्दा बताया और भाजपा को हिदायत देते हुए कहा कि अगर वो इसमें पानी नहीं डाल सकते हैं, तो मेहरबानी करके पेट्रोल डालकर इसे भड़काने की भी कोशिश नहीं करें.

कांग्रेस नेता ने कहा कि सभी लोगों का परिवार होता है. निसंदेह आमतौर पर परिवार में कभी-कभी किसी बात को लेकर मतभेद हो जाते हैं. लेकिन, मुझे लगता है कि इसे ज्यादा तूल देने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि इससे कुछ भी अर्जित होने वाला नहीं है. यह लालू प्रसाद यादव के परिवार का आंतरिक मुद्दा है और भाजपा को इसमें हस्तक्षेप करने से बचना चाहिए.

उन्होंने साथ ही, इंडी गठबंधन में लालू प्रसाद यादव की भूमिका को भी स्पष्ट किया. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि तेजस्वी यादव के नेतृत्व में राष्ट्रीय जनता दल इंडी गठबंधन का अहम हिस्सा है, जो मौजूदा समय में वोट चोरी के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद कर रहा है. वोट चोरी जैसी स्थिति को किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जा सकता है. राजद इंडी गठबंधन के साथ मिलकर लगातार इसके विरोध में अपनी आवाज बुलंद कर रहा है.

वहीं, भाजपा के पूर्व सांसद सुब्रत पाठक के बयान की सुरेंद्र राजपूत ने निंदा की. उन्होंने भाजपा से अपील की कि इसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए. उन्होंने कहा कि इस तरह का बयान देकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी और अखिलेश यादव की जान को खतरा पैदा करने की कोशिश की जा रही है. लिहाजा इस व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. वैसे भी कई बार राहुल गांधी की सुरक्षा में खलल देखने को मिल चुका है.

उन्होंने कहा कि भाजपा को सामने आकर यह बताना चाहिए कि क्या सुब्रत पाठक Pakistanी आतंकी संगठन के इशारे पर काम कर रहे हैं. क्या उन्हें Pakistanी आतंकी संगठन की ओर से यहां पर अपने नापाक इरादों को धरातल पर उतारने के लिए निर्देश दिए जा रहे हैं? मुझे लगता है कि भाजपा को इस बारे में सामने आकर पूरी वस्तु स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए.

इसके अलावा, यासीन मलिक के इस दावे पर कि तत्कालीन Prime Minister मनमोहन सिंह ने आतंकवादी हाफिज सईद से मुलाकात के बाद उसका आभार व्यक्त किया, सुरेंद्र राजपूत ने कहा कि भाजपा यासीन मलिक के आरोपपत्र टुकड़ों में पेश करके लोगों को भ्रमित करने की कोशिश कर रही है. कांग्रेस नेता ने दावा किया कि पूर्व Prime Minister अटल बिहारी वाजपेयी ने यासीन मलिक को पासपोर्ट मुहैया कराया था, तो अब आप लोग उन्हें भी फांसी पर लटका देंगे?

एसएचके/एएस