ओडिशा विधानसभा में उर्वरक संकट को लेकर तीसरे दिन भी हंगामा, कार्यवाही 4 बजे तक स्थगित

भुवनेश्वर, 20 सितंबर . Odisha विधानसभा में Saturday को मानसून सत्र के तीसरे दिन भी हंगामा जारी रहा. विपक्षी बीजद (बीजू जनता दल) के सदस्यों ने राज्य में उर्वरकों की कमी और उनकी ‘कालाबाजारी’ के मुद्दे पर Government के खिलाफ नारेबाजी की.

विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही Chief Minister मोहन चरण माझी ने पूर्व बिरमित्रपुर विधायक जॉर्ज तिर्की के निधन पर शोक प्रस्ताव पेश किया. इस प्रस्ताव का समर्थन उपनेता प्रतिपक्ष प्रसन्ना आचार्य और कांग्रेस विधायक दल के नेता राम चंद्र कदम ने किया.

लेकिन, जैसे ही प्रश्नकाल शुरू हुआ, बीजद के सदस्य हाथों में पोस्टर और बैनर लेकर वेल में घुस गए और स्पीकर सुरमा पाधी के मंच के पास नारेबाजी करने लगे. स्पीकर ने विपक्ष के सदस्यों से अपनी सीटों पर वापस लौटने और सदन को सुचारू रूप से कार्य करने देने का अनुरोध किया, लेकिन इसका कोई असर नहीं हुआ. लगातार हो रहे हंगामे के कारण कार्यवाही को 4 बजे तक के लिए स्थगित करना पड़ा.

बीजद का आरोप है कि राज्य Government किसानों को पर्याप्त मात्रा में उर्वरक उपलब्ध कराने में विफल रही है, जिसके कारण किसानों को खुले बाजार से बहुत अधिक कीमत पर उर्वरक खरीदना पड़ रहा है. पार्टी ने Odisha में उर्वरक की ‘कालाबाजारी’ के लिए राज्य Government को जिम्मेदार ठहराया और सदन की सभी नियमित कार्यवाही को स्थगित कर इस मुद्दे पर चर्चा करने की मांग की.

इसी बीच, भाजपा नेता इरासिस आचार्य ने Saturday को कहा कि विपक्षी बीजेडी और कांग्रेस Odisha के विकास के प्रति चिंतित नहीं हैं. उन्होंने आगे दावा किया कि विपक्षी नेता इस मुद्दे पर बहस से बच रहे हैं, क्योंकि उन्हें डर है कि इससे उनका सच सबके सामने आ जाएगा.

आचार्य ने इस बात पर जोर दिया कि राज्य में भाजपा ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो किसानों के साथ खड़ी है और उनके लिए काम करती है.

आपको बताते चलें, मानसून सत्र के दूसरे दिन यानी Friday को भी सदन की कार्यवाही हंगामे के कारण स्थगित करनी पड़ी थी. बीजद सदस्यों ने कथित उर्वरक की कमी और उसकी कालाबाजारी के मुद्दे पर हंगामा किया था.

पीएसके