Mumbai , 19 सितंबर . भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ Friday को अपनी नई फिल्म के प्रमोशन के लिए Patna पहुंचे. इस दौरान, उन्होंने Lok Sabha के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के हालिया जेन जी वाले पोस्ट पर तंज कसते हुए कहा कि गिद्ध के मनाने से गाय नहीं मरती.
निरहुआ ने कई Political मुद्दों पर भी खुलकर बयान दिए. राहुल गांधी के हालिया ‘जेन जी’ वाले ट्वीट पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा, “भोजपुरी में कहावत है- गिद्ध के मानने से गाय नहीं मरती. राक्षस के मनाने से गाय नहीं मरती. किसी के चाहने से कुछ नहीं होता. India एक मजबूत देश है और इसकी कमान Prime Minister Narendra Modi के हाथों में है. जब पीएम मोदी दुनिया के सामने India का सिर नहीं झुका रहे, तो इन लोगों को बर्दाश्त नहीं हो रहा. इसलिए ये उटपटांग बातें कर रहे हैं.”
कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा के Pakistan वाले बयान की निरहुआ ने आलोचना की. उन्होंने तंज कसते हुए कहा, “तो वही जाकर रहें जहां जिसको घर जैसा महसूस हो रहा है. वही जाकर रहें, यहां क्या कर रहे हैं?”
दरअसल, पित्रोदा ने कहा था कि Pakistan, बांग्लादेश और नेपाल में वे घर जैसा महसूस करते हैं.
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में प्रचार पर निरहुआ ने एनडीए के पक्ष में समर्थन जताया. उन्होंने कहा, “बिल्कुल प्रचार करने आऊंगा. बिहार को हम उस समय से जानते हैं जब ‘निरहुआ रिक्शावाला’ बनकर आते थे. फिर से एनडीए की Government बनानी है, क्योंकि बिहार ने जो रफ्तार पकड़ी है, उसे रुकने नहीं देना है.”
राहुल गांधी की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ को निरहुआ ने ‘घुसपैठिया बचाव यात्रा’ करार दिया. उन्होंने कहा, “यह वोटर अधिकार यात्रा नहीं थी. आप लोग समझ नहीं पाए. राहुल गांधी, अखिलेश यादव और तेजस्वी यादव ये लोग आपके रोजगार छीनकर घुसपैठियों को देना चाहते हैं. दरअसल, यह घुसपैठिया बचाव यात्रा थी.”
बता दें कि निरहुआ अपनी नई फिल्म ‘बलमा बड़ा नादान 2’ के प्रमोशन के लिए Patna पहुंचे. फिल्म 19 सितंबर को रिलीज हुई.
–
एनएस/डीएससी