तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने भारत फ्यूचर सिटी और 2047 विजन की घोषणा की

New Delhi, 19 सितंबर . तेलंगाना के Chief Minister ए. रेवंत रेड्डी ने आज यहां पब्लिक अफेयर्स फोरम ऑफ इंडिया (पीएएफआई) के सदस्यों को संबोधित करते हुए राज्य की महत्वाकांक्षी विकास योजनाओं की घोषणा की.

उन्होंने कहा कि हैदराबाद में India फ्यूचर सिटी बनाई जाएगी, जो वैश्विक मानकों पर आधारित देश का सबसे बेहतरीन नियोजित शहरी केंद्र होगा. पहले चरण में 30,000 एकड़ से अधिक क्षेत्र में यह शहर विकसित होगा, जिसमें नौ विशेष जोन शामिल होंगे. इनमें एआई सिटी, स्वास्थ्य जोन, शिक्षा जोन, विनिर्माण जोन और अन्य आधुनिक सुविधाएं होंगी.

Chief Minister रेवंत रेड्डी ने “तेलंगाना राइजिंग 2047” विजन पर विस्तार से चर्चा की. उन्होंने बताया कि 2034 तक राज्य की अर्थव्यवस्था को 1 ट्रिलियन डॉलर और 2047 तक 3 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंचाने का लक्ष्य है. इसके लिए राज्य को तीन मुख्य जोनों में बांटा जाएगा. आउटर रिंग रोड (160 किलोमीटर) के अंदर का क्षेत्र कोर अर्बन जोन होगा, जहां शहरी विकास पर फोकस रहेगा. ओआरआर और नए रीजनल रिंग रोड (360 किलोमीटर) के बीच का इलाका विनिर्माण जोन के रूप में अर्ध-शहरी बनेगा, जबकि आरआरआर के बाहर ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत किया जाएगा.

पैनल चर्चा और श्रोताओं के सवालों के जवाब देते हुए रेड्डी ने जल और जलवायु संकट पर जोर दिया. उन्होंने बताया कि भविष्य उन शहरों का है जो इन चुनौतियों का बेहतर प्रबंधन कर सकें. तेलंगाना मूसी नदी के पुनरुद्धार और झीलों व नालों के जीर्णोद्धार के जरिए एक शहरी जल ग्रिड बना रहा है.

उन्होंने कहा, “केवल वही शहर टिक पाएंगे जो जलवायु जोखिमों को कम कर सकें. हम हैदराबाद को India का पहला ऐसा शहर बनाएंगे जो सूखे और शहरी बाढ़ जैसी समस्याओं से निपट सके.”

रेड्डी ने क्षेत्रीय विकास पर बात करते हुए बताया कि हैदराबाद को ज्ञान केंद्र बनाने के लिए दुनिया के शीर्ष शैक्षणिक संस्थानों से संपर्क किया जा रहा है. ये संस्थान तेलंगाना में अपतटीय परिसर स्थापित करेंगे. राज्य में यंग इंडिया स्किल्स यूनिवर्सिटी, वाईआई स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी और वाईआई इंटीग्रेटेड रेजिडेंशियल स्कूल जैसे संस्थान शिक्षा व कौशल विकास पर फोकस करेंगे. India फ्यूचर सिटी, रीजनल रिंग रोड, रीजनल रिंग रेल, मूसी कायाकल्प और मैन्युफैक्चरिंग जोन जैसी परियोजनाएं नई नौकरियां पैदा करेंगी.

रेड्डी ने कहा, “हम भविष्य के अवसर रच रहे हैं. तेलंगाना चीन+1 रणनीति का वैकल्पिक विनिर्माण केंद्र बनेगा और एक भारतीय शहर के लिए नए मानक स्थापित करेगा.”

पीएएफआई सम्मेलन के दौरान रेड्डी ने न्यू जर्सी के गवर्नर फिल मर्फी के साथ द्विपक्षीय बैठक की. दोनों ने सॉफ्टवेयर-प्रौद्योगिकी, जीवन विज्ञान, शहरी परिवहन और फिल्म उद्योग में सहयोग बढ़ाने पर सहमति जताई.

मर्फी ने कहा, “न्यू जर्सी और तेलंगाना में कई समानताएं हैं. साथ मिलकर हम अर्थव्यवस्थाओं में क्रांति ला सकते हैं.”

दोनों ने व्यापार प्रतिनिधिमंडलों का आदान-प्रदान, निवेश बढ़ाने और रोजगार सृजन पर जोर दिया. मर्फी ने न्यू जर्सी ट्रांजिट अथॉरिटी के जरिए हैदराबाद के सार्वजनिक परिवहन को समर्थन देने का वादा किया. रेड्डी ने मेट्रो और एमएमटीएस जैसी परियोजनाओं के लिए मर्फी का आभार जताया.

Chief Minister ने न्यू जर्सी के प्रमुख संस्थानों जैसे एनजेआईटी, प्रिंसटन और रटगर्स को तेलंगाना में अपतटीय परिसर के लिए आमंत्रित किया और हर सहायता का भरोसा दिया. फिल्म उद्योग को पर्यटन से जोड़ने पर भी सहमति बनी. सम्मेलन के बाद रेड्डी ने कॉर्पोरेट प्रमुखों से मुलाकात की और निवेश के लिए प्रोत्साहित किया.

एसएचके/डीएससी