पीएम मोदी ने भारत को दी नई दिशा, देश उनके हाथों में सुरक्षित: स्वामी अवधेशानंद गिरि

हरिद्वार, 19 सितंबर . Prime Minister Narendra Modi के जन्मदिन के अवसर पर देशभर में उत्साह का माहौल देखा गया. इस अवसर पर साधु-संतों ने भी अपनी शुभकामनाएं दीं और उनके नेतृत्व में देश की प्रगति की सराहना की.

जूना अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि महाराज ने Prime Minister को जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा कि वे न केवल एक कुशल शासक हैं, बल्कि सच्चे उपासक भी हैं. मैं Prime Minister मोदी के जन्मदिन पर उन्हें बहुत-बहुत बधाई देता हूं. मेरा साफ तौर पर मानना है कि देश सुरक्षित हाथों में है.

उन्होंने कहा, “मैं पीएम मोदी का प्रशंसक इसलिए हूं क्योंकि उन्होंने India को नई दिशा दी है. उनके नेतृत्व में देश ने शिक्षा, स्वच्छता, योग, डिजिटल इंडिया और यूपीआई जैसे क्रांतिकारी कदम उठाए हैं.”

स्वामी अवधेशानंद गिरि ने कहा कि यूपीआई ने India को कैशलेस अर्थव्यवस्था की ओर तेजी से बढ़ाया है. अमेरिका और यूरोप जैसे विकसित देश भी India के यूपीआई सिस्टम की तारीफ कर रहे हैं, जो विश्व में अद्वितीय है.

उन्होंने कहा, “पीएम मोदी के नेतृत्व में GST सुधार, औद्योगिक क्रांति और सेमीकंडक्टर उत्पादन जैसे कदमों ने India को वैश्विक मंच पर एक मजबूत और सुरक्षित निवेश बाजार के रूप में स्थापित किया है. आज एप्पल जैसे वैश्विक ब्रांड India में उत्पादन कर रहे हैं, जो देश की आर्थिक प्रगति का प्रतीक है.

स्वामी अवधेशानंद ने किसानों के हितों के प्रति Prime Minister की संवेदनशीलता और सनातन मूल्यों के प्रति उनके समर्पण की भी प्रशंसा की. उन्होंने कहा, “चाहे किसानों का कल्याण हो या सनातन संस्कृति का जागरण, पीएम मोदी का योगदान हर क्षेत्र में अनुकरणीय है. उनके नेतृत्व में India न केवल आर्थिक रूप से सशक्त हुआ है, बल्कि सांस्कृतिक और आध्यात्मिक रूप से भी समृद्ध हुआ है.”

उन्होंने यह भी बताया कि वे पिछले 11 वर्षों से Prime Minister मोदी के जन्मदिन पर लेख लिखते आ रहे हैं और इस वर्ष भी उन्होंने एक लेख लिखा है. स्वामी अवधेशानंद ने प्रार्थना की कि India को लंबे समय तक पीएम मोदी का नेतृत्व प्राप्त हो, क्योंकि उनके हाथों में देश सुरक्षित है.

उन्होंने कहा, “पीएम मोदी के नेतृत्व में India ने वैश्विक मंच पर अपनी पहचान बनाई है और यह गर्व की बात है.”

एकेएस/एएस