ग्रेटर नोएडा, 19 सितंबर उत्तर प्रदेश के Chief Minister योगी आदित्यनाथ ने Friday को ग्रेटर नोएडा स्थित इंडिया एक्सपो मार्ट में आगामी उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो (यूपीआईटीएस-2025) की तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण किया.
इस दौरान उन्होंने Police व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक कर सुरक्षा, व्यवस्थापन और प्रतिभागियों की सुविधा से जुड़े इंतज़ामों की समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
Chief Minister ने कहा कि यह आयोजन प्रदेश की समृद्ध परंपरा, हुनर और उत्पादों को वैश्विक मंच प्रदान करेगा और वोकल फॉर लोकल तथा मेक इन इंडिया अभियानों को मजबूती देगा. Chief Minister ने निर्देश दिया कि प्रदेश के प्रत्येक जिले की सक्रिय और प्रभावी भागीदारी सुनिश्चित की जाए. इसके लिए वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट से जुड़े उत्पादों के विशेष स्टॉल स्थापित किए जाएंगे, ताकि स्थानीय हस्तकला, खाद्य और उद्योग संबंधी उत्पादों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रस्तुत किया जा सके.
उन्होंने कहा कि यह आयोजन केवल प्रदर्शनी नहीं होगा, बल्कि स्थानीय उद्यमियों और युवाओं को नए अवसर, व्यापारिक नेटवर्क और निवेश की संभावनाएं उपलब्ध कराएगा. सीएम योगी ने शैक्षणिक संस्थानों में व्यापक ब्रांडिंग पर भी जोर दिया. उन्होंने कहा कि कॉलेज और विश्वविद्यालयों में यूपीआईटीएस की जानकारी साझा की जाए, ताकि छात्र-छात्राएं सीधे इस आयोजन से जुड़ सकें. इससे युवाओं को प्रत्यक्ष अनुभव और उद्यमिता व नवाचार की दिशा में प्रेरणा मिलेगी.
Chief Minister ने ट्रेड शो में आयोजित होने वाले फैशन शो में खादी और ग्रामोद्योग को प्रमुखता देने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि फिल्म सिटी से जुड़े विशेषज्ञों को इसमें शामिल किया जाए ताकि खादी व हस्तशिल्प को वैश्विक पहचान दिलाई जा सके. इससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी और स्थानीय कारीगरों को नए बाजार मिलेंगे. आयोजन में वृद्धजनों और आगंतुकों की सुविधा का भी विशेष ध्यान रखा जाएगा. इसके लिए नासा पार्किंग से शटल सेवा, आगंतुकों के मार्गदर्शन और सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम करने को कहा गया है.
Chief Minister ने विशेष रूप से विदेशी बायर्स और मेहमानों की सुरक्षा, आवास और परिवहन व्यवस्थाओं पर ध्यान देने के निर्देश दिए. समीक्षा बैठक में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री राकेश सचान, औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी, अपर मुख्य सचिव एमएसएमई आलोक कुमार, डीएम मेधा रूपम और Police कमिश्नर लक्ष्मी सिंह सहित वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे.
Chief Minister योगी आदित्यनाथ ने Friday को यूपीआईटीएस 2025 के आयोजन स्थल का स्थलीय निरीक्षण किया. उन्होंने ई-कार्ट से पूरे परिसर का भ्रमण किया और वीआईपी मूवमेंट से लेकर सुरक्षा व सुविधाओं की समीक्षा की. अपर मुख्य सचिव आलोक कुमार ने उन्हें तैयारियों की प्रगति की जानकारी दी, जबकि Police कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने सुरक्षा व्यवस्था की रूपरेखा प्रस्तुत की. Prime Minister Narendra Modi 25 सितंबर को इस आयोजन का उद्घाटन करेंगे, जो 29 सितंबर तक चलेगा.
–
पीकेटी/डीएससी