बनासकांठा: स्वास्थ्य शिविरों में डॉक्टरों ने गर्भवती महिलाओं और बच्चों की निःशुल्क जांच की

बनासकांठा, 19 सितंबर . Prime Minister Narendra Modi के 75वें जन्मदिन के उपलक्ष्य में Gujarat के बनासकांठा जिले में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक 15 दिनों के लिए सेवा पखवाड़ा आयोजित किया जा रहा है. इस दौरान स्वास्थ्य विभाग ने जिले भर में 75 स्वास्थ्य चिकित्सा शिविरों का आयोजन किया. इन स्वास्थ्य शिविरों का उद्देश्य गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों को Governmentी स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ पहुंचाना है.

पालनपुर के रतनपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएससी) में पालनपुर विधायक अनिकेत ठाकर और तालुका स्वास्थ्य अधिकारी दीपक अनावडिया के मार्गदर्शन में एक विशेष स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया गया. इस शिविर में निजी डॉक्टरों ने गर्भवती महिलाओं और बच्चों की निःशुल्क स्वास्थ्य जांच की. साथ ही, प्रयोगशाला परीक्षण और सोनोग्राफी जैसी सेवाएं भी मुफ्त प्रदान की गईं. शिविर में विभिन्न रोगों के निदान के लिए बड़ी संख्या में लोग, विशेषकर गर्भवती महिलाएं, उपस्थित थीं.

शिविर में गर्भवती महिलाओं को प्रोटीनयुक्त भोजन और मगवर्ट जैसे पोषक तत्वों का वितरण भी किया गया.

लाभार्थियों ने Government के इस प्रयास की सराहना की और कहा कि गरीब और मध्यम वर्ग तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने का यह कार्य अत्यंत प्रशंसनीय है. उन्होंने Prime Minister Narendra Modi को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं और उनकी लंबी उम्र की कामना की.

पालनपुर से विधायक अनिकेत ठाकर ने Prime Minister Narendra Modi के 75वें जन्मदिन के उपलक्ष्य में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक विधानसभा क्षेत्र में चल रहे सेवा पखवाड़ा की जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग हर गांव में सर्व-निदान शिविर आयोजित कर रहा है, जिसमें खास तौर पर गर्भवती महिलाओं को सभी प्रकार की स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं. ठाकर ने इसे अद्भुत कार्य करार देते हुए कहा कि यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि गर्भवती महिलाओं को हर संभव सुविधा मिले. उन्होंने Prime Minister Narendra Modi के विचारों का हवाला देते हुए कहा कि पीएम मोदी ने कहा है कि माताएं जितनी तंदुरुस्त होंगी, राष्ट्र उतना ही तंदुरुस्त होगा. इस दिशा में आयोजित स्वास्थ्य शिविरों को उन्होंने राष्ट्र निर्माण का एक महत्वपूर्ण कदम बताया.

शिविर में लाभ उठाने वाली रीना बेन ने बताया कि हर सुविधा निःशुल्क मिली. उन्होंने Government और स्वास्थ्य विभाग के इस प्रयास की सराहना की और पीएम मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं.

डीकेएम/डीएससी