‘नमो वन’ में लगाए जाएंगे 12,000 पौधे, लोगों को मिलेगा शांति और सुकून : राहुल सिंह लोधी

दमोह, 19 सितंबर . Prime Minister Narendra Modi के 75वें जन्मदिन के उपलक्ष्य में 17 सितंबर से शुरू हुआ स्वच्छता पखवाड़ा 2 अक्टूबर तक जारी रहेगा. इस दौरान भाजपा की ओर से देशभर में कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. BJP MP राहुल सिंह लोधी ने बताया कि ‘नमो वन’ विकसित किया जा रहा है, जिसमें 10,000 से 12,000 पौधे लगाए जाएंगे.

‘नमो वन’ के बारे में BJP MP ने कहा कि इस वन में आने वाले लोगों को शांति और सुकून का अनुभव होगा.

से बातचीत के दौरान BJP MP ने बताया कि Prime Minister Narendra Modi के 75वें जन्मदिन के उपलक्ष्य में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2025 तक ‘सेवा पखवाड़ा’ मनाया जा रहा है. इस दौरान स्वच्छता अभियान, ‘नमो वन’ पहल, रक्तदान शिविर और अन्य जनकल्याणकारी गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं.

उन्होंने ‘नमो वन’ की विशेषताओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह पूरी तरह व्यवस्थित रूप से विकसित किया जाएगा. इसमें लोगों के चलने के लिए पाथ-वे बनाए जाएंगे, पानी की व्यवस्था होगी, और झूले लगाए जाएंगे. लगभग 35 से 40 हेक्टेयर क्षेत्र में 10,000 से 12,000 पौधे लगाने का लक्ष्य है. इसका उद्देश्य ऐसा वातावरण तैयार करना है, जहां लोग शांति से बैठ सकें और प्रकृति का आनंद ले सकें.

लोधी ने पीएम मोदी के ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान का जिक्र करते हुए कहा कि Madhya Pradesh के Chief Minister मोहन यादव ने इसे आगे बढ़ाते हुए ‘एक बगिया मां के नाम’ अभियान शुरू किया है. उन्होंने बताया कि ‘नमो वन’ इसी क्रम का हिस्सा है. उन्होंने कहा कि प्राकृतिक संतुलन बनाए रखने में यह पहल भविष्य में बहुत उपयोगी साबित होगी.

उन्होंने यह भी बताया कि पौधों की नियमित मॉनिटरिंग की जाएगी ताकि यह सुनिश्चित किया जाए कि अभियान का प्रभाव लंबे समय तक बना रहे.

social media प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा कि दमोह संसदीय क्षेत्र की जबेरा विधानसभा में ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के अंतर्गत नमो उपवन पौधरोपण कार्यक्रम में हिस्सा लिया. पर्यावरण संरक्षण और संवर्धन की दिशा में अधिक से अधिक पौधारोपण कर पर्यावरण को हरित एवं स्वच्छ बनाएं.

डीकेएम/एएस