विजयवाड़ा, 19 सितंबर . आंध्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष गुरुनाथम ने से बातचीत के दौरान राहुल गांधी के बयान का समर्थन किया और कहा कि India का लोकतंत्र आज संकट में है. देश का लोकतांत्रिक तंत्र वैज्ञानिक और संवैधानिक आधार पर आगे बढ़ने के बजाय भाजपा की मनमानी और स्वार्थपरक नीतियों के आधार पर चल रहा है, जो बिल्कुल सही नहीं है.
उन्होंने कहा कि कोई भी संस्था, चाहे वह Governmentी हो या निजी, उसे संविधान और अधिनियमों में उल्लिखित दिशा-निर्देशों के अनुसार कार्य करना चाहिए, लेकिन भाजपा इसके विपरीत केवल अपने हितों को साधने के लिए शासन कर रही है.
गुरुनादम ने बताया कि इसी कारण राहुल गांधी ने युवाओं से आह्वान किया है कि वे उनकी आवाज से अपनी आवाज मिलाकर लोकतंत्र को तानाशाही प्रवृत्ति से बचाएं. उन्होंने कहा कि India के इतिहास में हमेशा युवाओं ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. स्वतंत्रता संग्राम के दौरान भी युवाओं ने कांग्रेस पार्टी के साथ मिलकर ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ संघर्ष किया था, लेकिन आज के समय में भारतीय युवा विज्ञान और प्रौद्योगिकी की दुनिया तक सीमित होकर अपने इतिहास और Political चेतना से दूर होते जा रहे हैं.
उन्होंने कहा कि युवाओं के लिए यह जानना आवश्यक है कि India का इतिहास क्या है, कांग्रेस पार्टी का योगदान क्या है, राहुल गांधी का प्रयास क्या है और लोकतंत्र बचाने की उनकी मांग का क्या अर्थ है. हाल ही में नेपाल में देखा गया कि कैसे युवाओं ने भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाई और Government को दिशा दी. उसी तरह आज India के युवाओं की जिम्मेदारी है कि वे संविधान की रक्षा करते हुए लोकतंत्र को सशक्त बनाने में योगदान दें.
गुरुनादम ने यह भी कहा कि हर भारतीय नागरिक का कर्तव्य है कि वह अपने संवैधानिक अधिकारों की रक्षा करे और देखे कि भाजपा Government वास्तव में उन्हें लागू कर रही है या नहीं. इस बात का निर्णय युवाओं को ही करना है. इसके लिए आवश्यक है कि युवा राजनीति में सक्रिय भागीदारी करें और किसी Political दल से जुड़ें. जैसा कि राहुल गांधी ने कहा है, India में सही दल कांग्रेस पार्टी है. इसलिए, युवाओं को आगे आकर कांग्रेस में शामिल होना चाहिए.
उन्होंने चेतावनी दी कि यदि युवा आगे नहीं आए तो India का भविष्य और उसकी दृष्टि समाप्त हो जाएगी. लोकतंत्र केवल इतिहास बनकर रह जाएगा. इतिहास गवाह है कि लगभग हर बड़े नेता ने भाजपा की नीतियों का विरोध किया है. अब वक्त है कि India के युवा आगे आएं, लोकतंत्र को सार्थक बनाएं और देश को एक नई दिशा दें. कांग्रेस पार्टी युवाओं को फिर से अपने साथ जोड़ने के लिए हरसंभव प्रयास करेगी, ताकि लोकतंत्र और देश का भविष्य सुरक्षित रह सके.
–
पीआईएम/एएस